वाराणसी के मीनाक्षीपुरम कॉलोनी में लाखों की चोरी : तिलक समारोह के दौरान चोरों ने उड़ाए 40 लाख के गहने और नकदी

तिलक समारोह के दौरान चोरों ने उड़ाए 40 लाख के गहने और नकदी
UPT | चोरों द्वारा अलमारी में रखें गहने कैश ले उड़ें

Nov 17, 2024 16:31

लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर डाफी स्थित मीनाक्षीपुरम कॉलोनी में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है।

Nov 17, 2024 16:31

Varanasi News : लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर डाफी स्थित मीनाक्षीपुरम कॉलोनी में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब परिवार के लोग तिलक और अंगूठी रस्म के लिए घर बंद कर समारोह में शामिल होने गए थे। लौटने पर परिवार ने पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर से लगभग 40 लाख रुपये के आभूषण और नकदी गायब हैं।

तिलक समारोह के दौरान बंद घर में घुसे चोर
मीनाक्षीपुरम कॉलोनी निवासी राजेश कुमार सिंह के परिवार में शनिवार रात को तिलक समारोह का आयोजन था। राजेश सिंह अपनी बेटी के तिलक और अंगूठी की रस्म के लिए अमरा आखरी चौराहा स्थित अलका पैलेस गए थे। यह कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू हुआ और 11 बजकर 20 मिनट तक चला। जब परिवार समारोह से वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने धारदार हथियार की मदद से घर के अंदर का दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है।

चोरी हुए आभूषण और नकदी की कीमत लगभग 40 लाख रुपये
राजेश कुमार सिंह के अनुसार, चोर उनके घर से 25 लाख रुपये के आभूषण और 15 लाख रुपये नकद चुरा ले गए। चोरी हुए गहनों में 11 सोने की अंगूठियाँ, 6 कान के टॉप्स, दो बड़े मंगलसूत्र, दो चैन, एक गले का सेट, दो सोने के कंगन, चार पीस चूड़ियाँ, चांदी की पायल और चांदी की थाली, प्लेट और गिलास शामिल हैं। अनुमानित रूप से चोरी की गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 39 से 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

घटना की सूचना और पुलिस जांच
राजेश कुमार सिंह ने तुरंत ही घटना की सूचना मोबाइल से डायल 112 पर दी और लंका थाने को भी सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

परिवार ने की फॉरेंसिक जांच की मांग
शांति प्रकाश उर्फ पिंटू, जो पीड़ित परिवार के सदस्य हैं, ने बताया कि फॉरेंसिक टीम अगले दिन सुबह 8 बजे पहुंची। उन्होंने कहा कि अगर फॉरेंसिक टीम रात में ही आ जाती, तो शायद कुछ सुराग मिल सकता था। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं, इसलिए जल्द से जल्द चोरों का पता लगाया जाए और चोरी हुआ सामान वापस मिल सके।

Also Read

बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगा विमानों का शतक, एक दिन में 16,000 यात्रियों की आवाजाही

17 Nov 2024 06:13 PM

वाराणसी देव दीपावली पर टूटा रिकॉर्ड : बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगा विमानों का शतक, एक दिन में 16,000 यात्रियों की आवाजाही

इस साल देव दीपावली पर बाबतपुर एयरपोर्ट ने नया रिकॉर्ड कायम किया। इस दिन कुल 110 विमानों की आवाजाही हुई, जिनमें 55 विमान उतरे और 55 विमान उड़े। यह संख्या पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक रही... और पढ़ें