उत्तर रेलवे इन श्रद्धालुओं की भीड़ को सम्भालने के लिए तैयारियां कर रहा है। विशेष रूप से वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं...
Varanasi News : रेलवे का AI तकनीक से लैस भोलू गार्ड हुआ एक्टिव, महाकुंभ में यात्रियों को बताएगा रास्ता
Jan 09, 2025 19:02
Jan 09, 2025 19:02
रेलवे के 150 साल पूरे
भोलू गार्ड को रेलवे के 150 साल पूरे होने पर रेलवे ने अपनी शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य यात्रियों को मेडिकल, टिकट, स्वच्छता और अन्य संबंधित जानकारी प्रदान करना था। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भोलू गार्ड का एक हाथी के आकार का चित्र होता था, जिसमें वह हाथों में लालटेन लिए होता था। इसे देखकर यात्रियों में एक अजीब उत्सुकता का अनुभव होता था। हालांकि समय के साथ रेलवे हाइटेक हो गया और पुराने भोलू गार्ड को भुला दिया गया।
एआई तकनीक से लैस भोलू गार्ड
देश में हो रहे तेजी से बदलाव और आधुनिकता के कारण रेलवे ने भोलू गार्ड को भुला दिया था, लेकिन महाकुंभ मेला के दौरान वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने इसे फिर से सक्रिय किया। उन्होंने भोलू गार्ड को आधुनिक एआई तकनीक से लैस करके नया रूप दिया है। अब यह गार्ड यात्रियों को अधिक सटीक और बेहतर तरीके से मदद कर सकेगा, जो यात्री सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से अहम है।
सूचना देने के लिए लगाए गए 170 पोस्टर
वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि भोलू गार्ड को नए जमाने के मुताबिक बदलकर एआई तकनीक से लैस किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर यात्रियों को सूचना देने के लिए लगभग 170 पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर भोलू गार्ड विभिन्न सुविधाओं और दिशानिर्देशों को बताते हुए नजर आएगा, जिससे यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान मदद मिलेगी।
पोस्टर पर लिखे गए स्लोगन
इन पोस्टरों पर अलग-अलग प्रकार की सुविधाओं के लिए स्लोगन भी लिखे गए हैं। यह स्लोगन वाराणसी कैंट जंक्शन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने स्वयं तैयार किए हैं। इन स्लोगनों के माध्यम से यात्रियों को रेलवे की बेहतर सेवाओं के बारे में जानकारी मिलेगी, जैसे कि स्वच्छता, मेडिकल सुविधाएं और अन्य उपयोगी जानकारियां। इन सभी पहलुओं का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।
रेलवे पर अत्याधुनिक अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था
वाराणसी कैंट जंक्शन पर महाकुंभ मेले के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अत्याधुनिक अग्निशमन यंत्रों की भी व्यवस्था की गई है। अर्पित गुप्ता ने बताया कि जंक्शन के परिसर में यात्रियों के ठहरने की जगह पर फायरबॉल और अन्य अग्निशमन उपकरण लगाए जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़ें- निरंजनी अखाड़े की रोचक कहानी : सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे साधुओं का जमावड़ा, IIT ग्रेजुएट भी शामिल...प्रयागराज में है मुख्यालय
Also Read
9 Jan 2025 07:45 PM
पूर्वांचल विद्युत वितरण नगर निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण नगर निगम को निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों का लगातार आंदोलन चल रहा.... और पढ़ें