लूटपाट के पैसों से गर्लफ्रेंड का कराता था रिचार्ज : पुलिस ने दबोचा तो खुली पोल, चेन स्नेचिंग मामले का हुआ पर्दाफाश

पुलिस ने दबोचा तो खुली पोल, चेन स्नेचिंग मामले का हुआ पर्दाफाश
UPT | मंडुवाडीह पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Oct 03, 2024 01:44

मंडुवाडीह क्षेत्र में 28 सितंबर को हेडकांस्टेबल की पत्नी मनीषा देवी से चेन छिनैती के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। मंडुवाडीह पुलिस ने लूटी गई चेन के दो टुकड़ों के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद की।

Oct 03, 2024 01:44

Varanasi News : मंडुवाडीह क्षेत्र में 28 सितंबर को हेडकांस्टेबल की पत्नी मनीषा देवी से चेन छिनैती के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। मंडुवाडीह पुलिस ने लूटी गई चेन के दो टुकड़ों के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक और 315 बोर का कट्टा लेकर दो आरोपियों—राकेश चौहान (20 वर्ष) और सूरज चौहान (19 वर्ष) को बुधवार की सुबह बीएलडब्लू अंडरपास से गिरफ्तार किया।

चेन छीनकर रामनगर की तरफ भागे
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग भोर में ही छिनैती करने के इरादे से घर से निकले थे। उन्होंने रिश्तेदार की 250 सीसी की पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया, जिसकी नम्बर प्लेट नहीं थी। वे लहरतारा से मंडुवाडीह की तरफ जा रहे थे, तभी उन्होंने एक महिला को देखा, जो गले में चेन पहने हुए थी। मंडुवाडीह चौराहे के समीप उन्होंने उसकी चेन नोच ली और रामनगर की तरफ भाग निकले। लूटी हुई चेन को तोड़कर उन्होंने उसे आधा-आधा बांट लिया। चूंकि बाइक पर नम्बर प्लेट नहीं थी, इसलिए उन्हें लगा कि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाएगी।

गर्लफ्रेंड का रिचार्ज करवाता था आरोपी
लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जब पुलिस ने पास में मिले तमंचे के बारे में पूछा, तो एक आरोपी ने बताया कि वह इसे शौकिया रखता था। उसने यह भी कहा कि वह पहले भी छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम दे चुका है और उन पैसों से अपनी गर्लफ्रैंड का मोबाइल रिचार्ज करवाता था और उसकी जरूरतों को पूरा करता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाप्रभारी भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक अमित सिंह, उपनिरीक्षक योगेंद्र यादव, उपनिरीक्षक अभयनाथ तिवारी, उपनिरीक्षक सत्यम तिवारी, और हेड कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह शामिल थे।

Also Read

बरेका में 75 फीट ऊंचे रावण का दहन, दो घंटे तक चला रंगारंग रूपक कार्यक्रम

12 Oct 2024 09:40 PM

वाराणसी Varanasi News : बरेका में 75 फीट ऊंचे रावण का दहन, दो घंटे तक चला रंगारंग रूपक कार्यक्रम

वाराणसी के बरेका के केंद्रीय खेल मैदान में दशहरा पर्व पर पूर्वांचल का सबसे बड़ा पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोग उपस्थित हुए... और पढ़ें