नमामि गंगे टीम द्वारा वर्ष के अंतिम दिन मंगलवार को गंगा पार स्वच्छता की चेतना जागृत करके नए साल में 'गंगा की पुकार' सुनने का आह्वान किया। नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा पार जाकर काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर...
Varanasi News : नमामि गंगे का साल के अन्तिम दिन गंगा पार में जन जागरूकता अभियान, ये है मकसद...
Dec 31, 2024 11:28
Dec 31, 2024 11:28
ये है अभियान का मकसद
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 2025 वर्ष के दृष्टिगत गंगा को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाना था। गंगा पार पड़ी गंदगी की साफ करके जनता से यह अपील की गई कि नए वर्ष के उत्साह में गंगा पार या फिर घाटों पर जाकर गंदगी न करें। युवा अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करें। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि 'गंगा न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि लाखों लोगों की जीवनरेखा भी है। इसे स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने गंगा में प्लास्टिक, कचरा और अन्य प्रदूषणकारी तत्वों को फेंकने से बचने और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
अभियान में ये भी रहे शामिल
इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजक बीना गुप्ता, शौर्य जायसवाल, अजीत गुप्ता, आकृति गुप्ता, धीरज और नारायण प्रसाद ने भागीदारी की।
Also Read
4 Jan 2025 08:01 PM
गाजीपुर से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां से... और पढ़ें