श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। जल्द ही धाम परिसर में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युक्त हाई-डेफिनेशन...
काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर नई पहल : हाई-टेक तकनीकों से लैस होगा परिसर, छूटेगा सामान तो मिलेगा अलर्ट
Nov 17, 2024 09:58
Nov 17, 2024 09:58
स्थायी सुरक्षा प्रणाली की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
शनिवार को मंडलायुक्त सभागार में हुई श्री काशी विश्वनाथ धाम की स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यह तय हुआ कि धाम को पैरामीटर इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (पीआईडीएस) से लैस किया जाएगा। यह प्रणाली दीवार फांदकर घुसने जैसे प्रयासों का तुरंत अलर्ट सुरक्षाकर्मियों को देगी। बैठक में धाम को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस करने पर भी सहमति बनी, ताकि परिसर को ड्रोन हमलों और अनधिकृत ड्रोन गतिविधियों से सुरक्षित किया जा सके। इसके अलावा, परिसर में चेकिंग प्वाइंट की संख्या बढ़ाने और अधिक डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाने की योजना पर भी मुहर लगाई गई।
पुलिस और प्रशासन की रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी
धाम की सुरक्षा को और व्यवस्थित करने के लिए पुलिसकर्मियों और मंदिर प्रशासन के स्थायी कर्मियों की रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी बनाई जाएगी। यह आईडी सिस्टम कर्मियों की पहचान और गतिविधियों को ट्रैक करने में मददगार होगी।
जल पुलिस को आधुनिक संसाधन
बैठक में गंगा नदी में जल पुलिस की भूमिका को और प्रभावी बनाने के लिए उन्हें आधुनिक संसाधनों से लैस करने का भी निर्णय लिया गया। जल पुलिस को गंगा में पेट्रोलिंग के लिए जल्द ही चार मोटरबोट दी जाएंगी। इसके साथ ही अन्य संसाधनों के लिए स्थानीय स्तर से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने की। बैठक में एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी और पुलिस-प्रशासन, सीआरपीएफ तथा आईबी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
Also Read
17 Nov 2024 11:45 AM
काशी में गैर सनातन धर्म के लोगों का हिंदू देवी देवताओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर हिंदू युवा वाहिनी और हिंदूवादी संगठनों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया... और पढ़ें