वाराणसी के जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्टांप निबंधन विभाग ने कई नवाचार किया है। छोटे स्टांप जो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक हैं उन्हें हम मल्टी कार्यों में इस्तेमाल करते हैं।
Varanasi News : अब घर बैठे मिले जाएंगे 10 से 100 रुपये तक के स्टांप, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का किया शुभारंभ
Nov 26, 2024 22:04
Nov 26, 2024 22:04
वाराणसी के जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्टांप निबंधन विभाग ने कई नवाचार किया है। छोटे स्टांप जो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक हैं उन्हें हम मल्टी कार्यों में इस्तेमाल करते हैं। इन्हें शपथ पत्र से लेकर समझौता में प्रयोग किया जाता है। इसको लेकर आज से हम लोगों ने शुरू कर दिया है कि घर बैठे कोई भी व्यक्ति 100 रुपये तक के स्टांप खरीद सकता है। इसकी प्रिंट भी घर पर ही निकाल सकता है।
उन्होंने बताया कि जिस तरह हम ऑनलाइन घर बैठे ही सामान खरीद लेते हैं और घर पर ही प्राप्त हो जाता है ठीक उसी तरह हम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से स्टांप खरीद सकते हैं। इसके माध्यम से 10 से लेकर 100 रुपये तक के स्टांप उसके मोबाइल या ईमेल पर आ जाएगा। वह घर बैठे ही प्रिंट निकाल लेगा। अब लोगों को किसी वेंडर के यहां जाने से मुक्ति मिल जाएगी। यह नए नवाचार किया गया है। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 10 से लेकर 100 रुपये तक के स्टांप की बिक्री प्रतिदिन दो से ढाई लाख तक के बीच होती है। इस नवाचार से दो से ढाई लाख लोगों को प्रतिदिन फायदा होगा घर बैठे ही स्टांप मिल जाएंगे। इस अवसर पर विधायक सुनील पटेल, प्रमुख सचिव लीना जौहरी, कमिश्नर स्टांप डॉ. रूपेश कुमार, डीआइजी पुनित कुमार, डीआइजी ऋषिकेश पांडे एवं अन्य लोग उपस्थिति थे।