Varanasi News : नवरात्रि के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जानें पूजा की विधि...

नवरात्रि के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जानें पूजा की विधि...
UPT | मां ब्रह्मचारिणी

Apr 10, 2024 12:58

नवरात्रि के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दर्शन-पूजन को भक्तों की भीड़ उमड़ी। ब्रह्माघाट स्थित देवी के मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लाइन लगी है। देवी अपने भक्तों को यश-कीर्ति और सुख-समृद्धि का...

Apr 10, 2024 12:58

Varanasi News : नवरात्रि के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दर्शन-पूजन को भक्तों की भीड़ उमड़ी। ब्रह्माघाट स्थित देवी के मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लाइन लगी है। देवी अपने भक्तों को यश-कीर्ति और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। वहीं, मनुष्य को सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्त कर देती हैं। नवरात्र के दूसरे दिन देवी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप के दर्शन-पूजन का विधान है। 

दर्शन के लिए खोले गए कपाट
काशी में ब्रह्मा घाट पर देवी का मंदिर है। यहां देवी के दर्शन-पूजन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगला आरती के बाद षोडशोपचार विधि से मां ब्रह्मचारिणी की पूजा कर भक्तों के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए। भक्त भोर से ही लाइन में लगकर देवी के दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

भोर से ही पहुंचने लगे भक्त
मान्यता है कि देवी के इस स्वरूप की आराधना से भक्तों को यश-कीर्ति और समृद्धि प्राप्त होती है। मंदिर के महंत राजेश्वर सागरकर ने बताया कि नवरात्रि के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी का दर्शन-पूजन होता है। मंगला आरती के बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। भोर से ही भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि माता के दर्शन से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और मनोकामना पूरी होती है। माता अपने भक्तों की सभी प्रकार की बाधाओं को दूर कर देती हैं। काम की बाधा, व्यापार की बाधा, रोग बाधा, शत्रु बाधा समेत सभी प्रकार की बाधाओं को भगवती दूर करती हैं। वहीं, धन-धान्य से परिपूर्ण करती हैं।

शिव को पाने के लिए कठोर तप किया
भगवान शिव को प्राप्त करने को माता पार्वती ने कठोर तप किया था। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए देवी पार्वती ने वर्षों तक कठोर तप किया था। वह सफेद वस्त्र पहनती हैं और हाथ में कमंडल और जप की माला धारण करती हैं। उनकी कठोर साधना के कारण उनको मां ब्रह्मचारिणी कहा जाता है।

Also Read

वाराणसी में सादी वर्दी में इंस्पेक्टर की लोगों ने की पिटाई, बोलते रहे मैं थानाध्यक्ष हूं फिर भी किसी ने नहीं सुनी बात, वीडियो वायरल

23 Nov 2024 10:04 PM

वाराणसी Varanasi News : वाराणसी में सादी वर्दी में इंस्पेक्टर की लोगों ने की पिटाई, बोलते रहे मैं थानाध्यक्ष हूं फिर भी किसी ने नहीं सुनी बात, वीडियो वायरल

जब कहीं सड़क हादसा होता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर जाते हैं, इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज... और पढ़ें