Varanasi News : ई-रिक्शा चालकों का आमरण अनशन खत्म, पुलिस ने जबरन उठाया, जानें वजह...

ई-रिक्शा चालकों का आमरण अनशन खत्म, पुलिस ने जबरन उठाया, जानें वजह...
UPT | आमरण अनशन करतीं महिलाओं को समझाती महिला पुलिस।

Sep 24, 2024 17:41

अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के सदस्य प्रशासन द्वारा जारी रूट एवं बारकोड को समाप्त करने की मांग को लेकर पिछले 19 दिनों से शास्त्री घाट पर आमरण अनशन कर रहे थे। उसे पुलिस ने मंगलवार को समाप्त...

Sep 24, 2024 17:41

Varanasi News : अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के सदस्य प्रशासन द्वारा जारी रूट एवं बारकोड को समाप्त करने की मांग को लेकर पिछले 19 दिनों से शास्त्री घाट पर आमरण अनशन कर रहे थे। उसे पुलिस ने मंगलवार को समाप्त कराया गया। पुलिस ने बताया कि ये आमरण अनशन बिना पुलिस की अनुमति लिए चल रहा था, जिसके कारण हटाया गया है।

19 दिनों से चल रहा था अनशन
वाराणसी में ई-रिक्शा के सुचारू रूप से संचालन के लिए ट्रैफिक विभाग ने रूट निर्धारित किया है। वाराणसी की सड़कों पर चलने वाले ई-रिक्शा पर बारकोड भी लगाया गया है। जिसकी शुरुआत 10 सितंबर को पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस लाइन से की गई थी। इसके पहले अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया था। जिसके विरोध में पिछले 19 दिनों से ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी शास्त्री घाट पर आमरण अनशन कर रहे थे। प्रवीण काशी ने प्रशासन से मांग की कि ई-रिक्शा पर बारकोड नियम लागू ना किया जाए। ई-रिक्शा चालकों को ट्रेनिंग देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाए, जिससे पर्यटक एवं श्रद्धालु अच्छी छवि लेकर जाएं।

पुलिस ने जबरन उठाया
मंगलवार की सुबह पुलिस ने आमरण अनशन कर रहे प्रवीण काशी को उठाकर चालान कर दिया। जिससे ई-रिक्शा चालक आक्रोशित नजर आए। ई-रिक्शा चालक महिलाओं ने बताया कि हम लोग अपनी मांगों को लेकर शांति तरीके से शास्त्री घाट पर आमरण अनशन कर रहे थे। इसके बाद भी पुलिस ने जबरदस्ती प्रवीण काशी को उठा लिया और आमरण अनशन खत्म करा दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी मेहनत के दम पर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। हम लोग कोई गैरकानूनी काम नहीं करते हैं, जिससे किसी को आपत्ति हो। महिलाओं ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम लोग आगे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

क्या कहती है पुलिस
एडीसीपी सरवन टी. ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों के लिए एक नए रूट, बारकोड सिस्टम का शुरुआत की गई है। जिसका वाराणसी की जनता ने स्वागत किया है। इससे ट्रैफिक समस्याओं पर काफी रोक लगी है। आमरण अनशन को खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के अनशन किया जा रहा था। पुलिस ने उन्हें हटाने का काम किया है।

Also Read

लेखपाल की गलती से भटक रहा था शख्स, खतौनी में वरासत सही कराने में लग गए बरस

24 Sep 2024 06:52 PM

जौनपुर 7 साल से लटका काम डीएम ने दो घंटे में कराया : लेखपाल की गलती से भटक रहा था शख्स, खतौनी में वरासत सही कराने में लग गए बरस

जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और नायब तहसीलदार से प्रकरण की पूरी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्वयं शिकायतकर्ता प्रेमचंद के घर जाकर खुली बैठक में उनकी तस्कीद की और पढ़ें