गाजीपुर जमानिया के समाजवादी पार्टी से विधायक ओमप्रकाश सिंह वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना...
वाराणसी पहुंचे सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह : कहा- मोदी जी को चाय बेचते किसी ने नहीं देखा, देश बेचते पूरा देश देख रहा
Oct 01, 2024 19:40
Oct 01, 2024 19:40
अफ़ज़ाल अंसारी के बयान का किया समर्थन
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक ओमप्रकाश सिंह ने अफ़ज़ाल अंसारी के बयान का समर्थन किया है। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अफ़ज़ाल अंसारी के ख़िलाफ मुकदमा दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि कौन नही जानता है कि भांग की दुकान पर गांजा भी बिकता है। ट्रक के ट्रक गांजा पकड़े जा रहे हैं। ये आबकारी विभाग की ग़लती है कि ऐसा हो रहा है। हालांकि साधू संतों को इससे नहीं जोड़ना चाहिए था ये हल्की बात है।
मंदिर के नाम पर जमकर लूटपाट
ओमप्रकाश सिंह ने यूपी के 10 सीटों पर उपचुनाव में सबसे हाई प्रोफाइल सीट मिल्कीपुर के विषय में बोलते हुए कहा कि अयोध्या में जो भ्रष्टाचार हुआ उससे राम नाराज़ हैं और यही वजह है कि अयोध्या की लोकसभा की सीट भी वो हारें और अब मिल्कीपुर को लेकर पूरी सरकार परेशान है। काशी और अयोध्या में कॉरिडोर और मंदिर के नाम पर जमकर लूटपाट हुआ है। ओम प्रकाश सिंह ने आगे कहा कि वाराणसी की बात की जाए तो 60,000 करोड रुपए का विकास बताया जाता है पर यह नहीं बताया जाता है कि मोदी सरकार ने विश्वनाथ मंदिर में कितने रुपए दिए हैं।
Also Read
22 Dec 2024 11:12 AM
जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा दो पालियों में होनी है। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी। और पढ़ें