वाराणसी से खौफनाक वारदात : बेटों ने तीसरी शादी करने जा रहे पिता की हत्या की, बेसबॉल बैट से पीटकर आग लगाई

बेटों ने तीसरी शादी करने जा रहे पिता की हत्या की, बेसबॉल बैट से पीटकर आग लगाई
UPT | वाराणसी से खौफनाक वारदात

Nov 22, 2024 20:21

वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके के भिखारीपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

Nov 22, 2024 20:21

Varanasi News : वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके के भिखारीपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का कारण उनके पिता श्यामलाल की तीसरी शादी बताई जा रही है, जो अपने बेटे-बेटियों की संपत्ति को बेचने की तैयारी कर रहे थे।

प्रॉपर्टी के लिए की थी तीसरी शादी
श्यामलाल पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और उनके पास वाराणसी में तीन मकान और कई बीघा जमीन थी। उन्होंने दो शादियां की थीं और दोनों पत्नियां अलग-अलग रहती थीं। हाल ही में श्यामलाल का अफेयर एक नई महिला से हो गया था, और वह उसी महिला से तीसरी शादी करने जा रहे थे। इस फैसले से उनके दोनों बेटे दीनानाथ और राजन नाराज थे। बेटों का आरोप था कि श्यामलाल ने तीसरी शादी के लिए उनकी मां से प्रॉपर्टी के लिए शादी की थी और अब वह उनकी संपत्ति बेचने जा रहे थे।



पिता को बेसबॉल बैट से मारा, फिर आग लगाई
21 नवंबर को श्यामलाल ने 10 बिस्वा जमीन बेचने का एडवांस लिया था, और इसके बाद बेटे दीनानाथ और राजन ने उनकी हत्या की साजिश रची। दोनों ने अपने पिता को कचनार बीआरसी के पास बुलाया, जहां पर पहले बेसबॉल बैट से उन पर हमला किया और फिर आग लगा दी। बेटे श्यामलाल को इस हाल में छोड़कर भाग गए। श्यामलाल के शरीर पर सिर, गर्दन, नाक और प्राइवेट पार्ट्स पर गंभीर चोटों के निशान थे। उन्हें जलाने की भी कोशिश की गई, लेकिन शरीर पूरी तरह से नहीं जल पाया।

हत्याकांड के बाद पुलिस की गिरफ्तारी
पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो डीसीपी गोमती जोन ने एक टीम बनाई और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने लोकेशन की जांच करते हुए पहले श्यामलाल के पहले पत्नी के बेटे राजन और फिर दूसरे बेटे दीनानाथ को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बेसबॉल बैट और अधजले कपड़े बरामद किए हैं।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें