काशी विश्वनाथ मंदिर : सब इंस्पेक्टर ने 5 लोगों को बिना प्रोटोकॉल के कराया स्पर्श दर्शन, अब सैलरी से कटेगा पंद्रह सौ रुपये

सब इंस्पेक्टर ने 5 लोगों को बिना प्रोटोकॉल के कराया स्पर्श दर्शन, अब सैलरी से कटेगा पंद्रह सौ रुपये
Uttar Pradesh Times | Kashi Vishwanath Temple

Jan 06, 2024 13:22

28 दिसंबर को कमिश्नर की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई थी। जिसमें 86 वीआईपी और वीवीआईपी लोगों की अंदरूनी लिस्ट जारी हुई थी।

Jan 06, 2024 13:22

Varanasi News ( अमित मुखर्जी) : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या कई गुना बढ़ गया है। त्योहारों के दिन संख्या कई लाख तक पहुंच जाती है। बहुत से दर्शनार्थी समय को बचाने के लिए जल्दी दर्शन करना चाहते हैं। इसमें उनकी मदद कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा की जाती है। ऐसी शिकायत पर मंदिर प्रशासन लगातार नजर रखे हैं। बीते शुक्रवार को बिना किसी प्रोटोकॉल के चौक थाने के दरोगा आशीष सिंह ने पांच लोगों को स्पर्श दर्शन कराया। इस बात का पता चलने पर कार्रवाई करते हुए दरोगा के वेतन से पंद्रह सौ रुपये काटे जाएंगे।

पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
28 दिसंबर को कमिश्नर की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई थी। जिसमें 86 वीआईपी और वीवीआईपी लोगों की अंदरूनी लिस्ट जारी हुई थी। जिनके लिए सुगम दर्शन निःशुल्क की व्यवस्था की गई। जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत अन्य वीवीआईपी शामिल हैं। अन्य सभी को सुगम दर्शन के लिए 300 रुपये का टिकट लेना होगा। 1 जनवरी से व्यवस्था लागू कर दिया गया है।

दरोगा ने नियम लागू होने के बाद कराया दर्शन 
बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को मंदिर परिसर में काफी भीड़ था। उस दिन केवल झांकी दर्शन ही हो रहा था। दरोगा आशीष सिंह ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पांच लोगों को स्पर्श दर्शन कराया। इस बात की जानकारी होते ही 1500 रुपये का फाइन उस पर लगाया गया। उसके वेतन से पैसा कटेगा। कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मंदिर की व्यवस्था सभी के लिए बनाई गई है। 86 लोगों को लिस्ट में शामिल किया गया है। उनके दर्शन को प्रोटोकॉल की व्यवस्था है।
 

Also Read

काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ यूपी का पहला संगीत चिकित्सा पीजी डिप्लोमा कोर्स

5 Jul 2024 01:47 PM

वाराणसी म्यूजिक थेरैपी के माध्यम से होगा इलाज : काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ यूपी का पहला संगीत चिकित्सा पीजी डिप्लोमा कोर्स

यह संगीत चिकित्सा का कोर्स प्रदेश में एक नई पहल है और सत्र 2024-25 में इसमें एडमिशन लिए जा रहे हैं। यह कोर्स स्वास्थ्य सेवा में पेशेवरों के लिए भी उपयोगी होगा और संगीत, मनोविज्ञान, चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में स्नातक छात्र इसमें एडमिशन... और पढ़ें