Varanasi News : ज्ञानवापी तहखाने मामले में सोमवार को भी नहीं हुई सुनवाई पूरी, 15 फरवरी को बैठेगी कोर्ट

ज्ञानवापी तहखाने मामले में सोमवार को भी नहीं हुई सुनवाई पूरी, 15 फरवरी को बैठेगी कोर्ट
UPT | Gyanvapi Case

Feb 12, 2024 13:40

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट में आज सुनवाई पूरी नहीं हो गई है। इस मामले में इंतजामिया कमेटी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में...

Feb 12, 2024 13:40

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट में सोमवार को सुनवाई पूरी नहीं हो गई है। इस मामले में इंतजामिया कमेटी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में सबसे पहले यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का पक्ष रखा गया। दलीलें वक्फ बोर्ड के वकील पुनीत गुप्ता ने पेश की। जिसमें उन्होंने यह दावा किया कि हिंदू पक्ष का दावा पूरी तरह से गलत है। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। बता दें कि सोमवार को प्रदेश की यूपी सरकार को भी दबाव दाखिल करना था लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई सोमवार को भी पूरी नहीं हो सकी। अब इसे 15 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है। जब तक के लिए पूजा पर कोई रोक नही है।

10 बजे हुई सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाने में जिला जज द्वारा पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने को चुनौती देने के मामला में सुनवाई हुई। ये सुनवाई सुबह 10 बजे फ्रेश केस के तौर पर जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई। सुनवाई में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल कराना था लेकिन नहीं हो सका।

मुस्लिम पक्ष ने पूजा करने के आदेश को दी थी चुनौती
इन सब के बाद मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी और हिंदू पक्ष की तरफ से बहस की जाएगी। समुदाय विशेष ने ने वाराणसी जिला जज के 17 जनवरी और 31 जनवरी की आदेशों को चुनौती दी है। जिला जज वाराणसी ने 17 जनवरी के अपने आदेश में डीएम वाराणसी को रिसीवर नियुक्त किया है।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें