रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में शुक्रवार सुबह घर के आंगन में खेलते समय पानी भरी बाल्टी में डूबने से एक 10 माह की अबोध बच्ची की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया।
बाल्टी में डूबी 10 माह की अबोध : वाराणसी में खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में गिरने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम
Aug 23, 2024 15:36
Aug 23, 2024 15:36
पानी भरी बाल्टी में गिरी थी बच्ची
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव की प्रधान आरती देवी के पति विजय कुमार के छोटे भाई रिंकू कुमार की 10 महीने की बेटी आराध्या खेलते-खेलते घर के आंगन में पानी से भरी प्लास्टिक की बाल्टी में सिर के बल गिर गई। कुछ देर बाद पास में ही रसोई में काम कर रही उसकी मां सुधा देवी ने उसे देखा और चिल्लाते हुए उसके पास पहुंची और उसे बाल्टी से बाहर निकाला। परिवार के लोग बच्ची को बेहोशी की हालत में पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
बच्ची की मौत की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। मां सुधा देवी बेहोश हो गई हैं और पिता रिंकू का रो-रो कर बुरा हाल है। मृत बच्ची दो बहनों में छोटी थी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
Also Read
30 Oct 2024 07:04 PM
नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, माय भारत, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वधान में आयोजित ‘ये दिवाली.... और पढ़ें