वाराणसी में भी मौसम ने अब करवट लेना शुरू कर दिया है। शहर से लेकर गांव तक कोहरे ने दस्तक दे दी है। रात में काफी ठंड पड़ने लगी है। वाराणसी में 84 घाटों पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों का आवागमन रहता है, जिनको अब...
Varanasi News : ठंड से मुश्किल में मुसाफिर, प्रशासन से जगह-जगह अलाव जलवाने की मांग
Dec 20, 2024 01:11
Dec 20, 2024 01:11
ठंड से मुश्किल में मुसाफिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा घाटों पर लोग गंगा आरती वाले स्थल एवं घाट पर पड़ी चौकिया पर ठंड में सोने के लिए लोग मजबूर हैं। शहर में ना गलियों में और ना ही चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था है। ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। लोग स्वयं अलाव जलाकर ठंड से बचने के लिए कार्य कर रहे हैं। नगर निगम और जिला प्रशासन से ठंड से बचने के लिए लोगों ने कहा कि काशी के घाटों एवं चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए।
मोदी के क्षेत्र में कांपे श्रद्धालु
स्थानीय निवासी कमलाकांत उर्फ गुड्डू ने बताया कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होते हुए भी समस्या सबसे बड़ी अलाव की हो रही है। नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। ठंड से यात्री, चालक सभी लोग परेशान हैं। यहां तक कि दशाश्वमेध, गोदौलिया, चौक क्षेत्र में यात्री बाबा के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, लेकिन यात्रियों के लिए कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। रैन बसेरों की कुछ जगह व्यवस्था तो की गई, लेकिन अलाव की व्यवस्था हर चौराहों पर होनी चाहिए।
Also Read
20 Dec 2024 11:12 AM
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी ) के स्पेशल ट्रेन से यात्री किफायती दाम में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। और पढ़ें