शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान 500 से अधिक छात्रों ने कॉलेज में भगवा झंडा लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज परिसर में घुसने की कोशिश की, जिससे पुलिस से उनकी झड़प हो गई।
यूपी कॉलेज में मस्जिद विवाद का मामला गरमाया : छात्रों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, कैंपस में पुलिस की तैनाती
Dec 06, 2024 14:33
Dec 06, 2024 14:33
छात्र संघ की प्रतिक्रिया
छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि वे सभी लोग जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे और चाहते हैं कि कोई नमाजी 1 बजे के बाद कॉलेज में प्रवेश न कर सके। उनका कहना था कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ हैं, और वे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी मांग है कि कॉलेज परिसर में नमाज न हो।पूर्व छात्र बब्बू सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक विशेष धर्म समुदाय के लोगों द्वारा यहां एक नरेटिव (कथानक) सेट किया जा रहा था, और अब वे उस नरेटिव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी कॉलेज के सभी छात्र और पूर्व छात्र इस मामले में कॉलेज के साथ खड़े हैं।
वाराणसी : यूपी कॉलेज में नमाज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीसरी बार यूपी कॉलेज के मुख्य द्वार पहुंचे छात्र। छात्रों का कहना है कैंपस में नहीं पढ़ने देंगे नमाज। पुलिस ने छात्रों के गुट को मुख्य द्वार से हटाया।@varanasipolice #JumeKiNamaz pic.twitter.com/Rrib4rDCq4
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 6, 2024
पुलिस की कार्रवाई
इसी बीच, यूपी कॉलेज परिसर में मस्जिद के बाहर हंगामा और माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें ज्ञानवापी मस्जिद केस के पैरोकार मुख्तार अहमद अंसारी का नाम भी शामिल है। प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर शिवपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।प्राचार्य ने इस संबंध में पुलिस को वीडियो, मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर प्रकाशित बयानों के लिंक भी दिए हैं, जिनमें मस्जिद को लेकर माहौल बिगाड़ने की बातें की गईं। पुलिस अब इन बयानों की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि कॉलेज परिसर में शांति बनी रहे।
यूपी कॉलेज में मस्जिद विवाद
इस विवाद का मुख्य कारण कॉलेज परिसर में स्थित मस्जिद है। छात्रों का आरोप है कि इस मस्जिद को कॉलेज परिसर से हटाया जाए। उनका कहना है कि अगर यहां नमाज अदा की गई तो वे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। छात्रों के इस प्रदर्शन के बाद कॉलेज के बाहर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, और पुलिस की भारी तैनाती की गई है। 500 से अधिक पुलिसकर्मी कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद हैं, जबकि आस-पास की दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 2018 में कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी कर इस जमीन को अपनी संपत्ति बताई थी। इसके बाद से मस्जिद के अस्तित्व को लेकर विवाद चल रहा है। हालांकि, बाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट किया कि इस जमीन से उनका कोई संबंध नहीं है, लेकिन तब तक इस मुद्दे को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।
Also Read
15 Dec 2024 11:04 PM
जिले सिगरा के थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाईन स्थित रोजेज इन गेस्ट हाउस में रविवार देर शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई... और पढ़ें