व्यासजी तहखाने के ऊपर जारी रहेगी नमाज : ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका
फ़ाइल फोटो | व्यासजी तहखाने के ऊपर जारी रहेगी नमाज

Sep 13, 2024 14:11

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद स्थित व्यासजी तहखाने की छत पर मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक और मरम्मत को लेकर दाखिल याचिका को सिविल जज सीनियर डिवीज़न हितेश अग्रवाल ने खारिज कर दिया है।

Sep 13, 2024 14:11

Short Highlights
  • व्यासजी तहखाने के ऊपर जारी रहेगी नमाज
  • मरम्मत करने का नहीं मिला अधिकार
  • कोर्ट ने खारिज की याचिका
Varanasi News : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद स्थित व्यासजी तहखाने की छत पर मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक और मरम्मत को लेकर दाखिल याचिका को सिविल जज सीनियर डिवीज़न हितेश अग्रवाल ने खारिज कर दिया है। हिंदू पक्ष की तरफ से राखी सिंह समेत अन्य ने यह याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने छत की जर्जर हालत को ध्यान में रखते हुए मुस्लिमों के छत पर इकट्ठा होने पर रोक लगाने और मरम्मत की मांग की थी। याचिका के मुताबिक, तहखाने की छत और पिलर कमजोर हो चुके हैं, जिससे यहाँ पूजा करने वाले पुजारियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। हालांकि, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आपत्ति और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले को देखते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। अब हिंदू पक्ष इस निर्णय को लेकर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपील करेगा।

मरम्मत करने का नहीं मिला अधिकार
कोर्ट के इस फैसले के साथ ही व्यासजी तहखाने में चल रही पूजा को जारी रखने की अनुमति दी गई है, लेकिन छत की मरम्मत की मांग को खारिज कर दिया गया है। सिविल जज सीनियर डिवीज़न ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि व्यासजी तहखाने की छत पर किसी भी मरम्मत कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी और मुस्लिमों के प्रवेश पर भी कोई रोक नहीं लगेगी। यह निर्णय तब आया है जब पिछले सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो चुकी थीं और फैसला सुरक्षित रखा गया था। इस मामले को लेकर अब तक जिला कोर्ट में लंबित प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई होना बाकी है।

नमाज पढ़ने पर नहीं लगाई रोक
जन उद्घोष सेवा संस्था की तरफ से दाखिल की गई याचिका में व्यासजी तहखाने की छत की मरम्मत और मुस्लिमों के छत पर प्रवेश को रोकने की मांग की गई थी। याचिका में दावा किया गया था कि छत अत्यंत जर्जर हो गई है और उसकी मरम्मत की जरूरत है। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इसे चुनौती देते हुए कहा कि छत इतनी कमजोर नहीं है और सालों से नमाज पढ़ने की प्रक्रिया जारी है। मुस्लिम पक्ष ने यह भी दलील दी कि वे तहखाने की छत पर संयमित तरीके से नमाज पढ़ते हैं और इसके कारण छत को कोई नुकसान नहीं हो रहा है।

31 साल बाद खुला था ताला
गौरतलब है कि जनवरी 2024 में वाराणसी कोर्ट के आदेश पर 31 साल बाद व्यासजी तहखाने का ताला खोला गया था। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान किए गए और मूर्तियों की पूजा की गई थी। तहखाने के पारंपरिक पुजारियों ने पूजा-पाठ की इजाजत मांगी थी और कोर्ट ने जिलाधिकारी को तहखाने का प्रबंधन सौंपा था।

Also Read

महाराष्ट्र एवं यूपी उपचुनाव में मिली सफलता को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काशी में मनाया जश्न, प्रियंका - अखिलेश पर साधा निशाना

23 Nov 2024 06:44 PM

वाराणसी Varanasi News : महाराष्ट्र एवं यूपी उपचुनाव में मिली सफलता को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काशी में मनाया जश्न, प्रियंका - अखिलेश पर साधा निशाना

वाराणसी के सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों की धुन पर डांस कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। और पढ़ें