अटल आवासीय विद्यालय का नया सत्र : 245 बच्चों को मिला दाखिला, रिक्त सीटों पर जारी है नामांकन प्रक्रिया

245 बच्चों को मिला दाखिला, रिक्त सीटों पर जारी है नामांकन प्रक्रिया
UPT | Atal Residential School

Sep 09, 2024 18:30

निर्माण श्रमिकों और कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की योजना को साकार किया जा रहा है। जिसके बाद, अटल आवासीय विद्यालय अब अपने दूसरे शैक्षणिक सत्र में प्रवेश कर चुका है...

Sep 09, 2024 18:30

Short Highlights
  • अटल आवासीय विद्यालय के दूसरे शैक्षणिक सत्र में प्रवेश शुरू
  • नया शैक्षणिक सत्र 11 सितंबर से शुरू होने जा रहा है
  • कक्षा 6 और 9 के लिए 245 बच्चों काे दाखिला दिया गया है।
Varanasi News : योगी सरकार के दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ निर्माण श्रमिकों और कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की योजना को साकार किया जा रहा है। जिसके बाद, अटल आवासीय विद्यालय अब अपने दूसरे शैक्षणिक सत्र में प्रवेश कर चुका है। बता दें कि 2024-25 का नया शैक्षणिक सत्र 11 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 और 9 के लिए 245 बच्चों काे दाखिला दिया गया है। 

संस्कार, मूल्य और नैतिकता की दी जा रही शिक्षा
बता दें कि यह विद्यालय, महंगे निजी कॉन्वेंट स्कूलों को चुनौती देता है। साथ ही सीबीएसई बोर्ड के तहत शिक्षा प्रदान करता है और विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक ज्ञान पर भी जोर देता है। इसमें कक्षा 6 में 125 और कक्षा 9 में 120 छात्रों का दाखिला हो चुका है। अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को संस्कार, मूल्य और नैतिकता पर आधारित शिक्षा दी जा रही है।



कक्षा 6 और 9 के लिए नामांकन जारी
इस बारे में जानकारी देते हुए, वाराणसी के उपश्रमायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 में कक्षा 6 में 125 और कक्षा 9 में 120 छात्रों का दाखिला हुआ है। पहले शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में 80 छात्रों का प्रवेश हुआ था, जो अब कक्षा 7 में पहुंच चुके हैं, जिसमें 40 बालक और 40 बालिकाएं शामिल हैं। कक्षा 6 और 9 के लिए 140-140 सीटें उपलब्ध हैं और नामांकन प्रक्रिया जारी है।

विद्यालय के प्राचार्य ने दी जानकारी
वहीं, अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अमरनाथ राय ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया के बाद, नया शैक्षणिक सत्र 11 सितंबर से शुरू होगा। छात्रों का स्कूल में आना शुरू हो चुका है और 10 सितंबर तक सभी दाखिला प्राप्त छात्र-छात्राएं विद्यालय में पहुंच जाएंगे। 

वाराणसी मंडल में इतने छात्र-छात्राओं का दाखिला
जानकारी के अनुसार, सत्र 2024-25 के लिए वाराणसी मंडल में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की की संख्या कक्षा 6 में, वाराणसी जनपद से 24 बालिकाओं और 15 बालकों ने प्रवेश लिया है, जौनपुर से 6 बालिकाएं और 8 बालक, गाज़ीपुर से 26 बालिकाएं और 10 बालक, तथा चंदौली से 7 बालिकाएं और 29 बालक शामिल हुए हैं। 

जबकि कक्षा 9 में, वाराणसी जनपद से 20 बालिकाओं और 13 बालकों ने प्रवेश लिया है, जिसमें जौनपुर से 6 बालिकाएं और 2 बालक, गाज़ीपुर से 22 बालिकाएं और 18 बालक, तथा चंदौली से 12 बालिकाएं और 17 बालक शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें- जेपी इंफ्राटेक के बायर्स को राहत : 710 फ्लैटों को मिला ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट, नोएडा अथॉरिटी ने किया जारी

Also Read

 समाज के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुतला फूंका

19 Sep 2024 05:13 PM

चंदौली सिख समुदाय पर राहुल गांधी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन : समाज के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुतला फूंका

चंदौली में सिख समाज के लोगों ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयान पर गहरा आक्रोश जताया। समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस नेता का पुतला फूंका। और पढ़ें