Varanasi News : गणेश चतुर्थी पर मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, चार लाख लोग करेंगे दर्शन -पूजन

गणेश चतुर्थी पर मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, चार लाख लोग करेंगे दर्शन -पूजन
UPT | बड़ा गणेश जी का दर्शन पूजन करते श्रद्धालु।

Jan 17, 2025 20:23

वाराणसी के लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंच...

Jan 17, 2025 20:23

Varanasi News : वाराणसी के लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। गणेश चतुर्थी पर महिलाएं पुत्र प्राप्ति एवं उनके सुख समृद्धि की कामना को लेकर व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं गणेश जी का पूजा पाठ करती हैं। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की है, जिससे लोग लाइन लगाकर सुगमता से दर्शन पूजन कर रहे है।



दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन
माघ कृष्ण चतुर्थी के दिन हर वर्ष गणेश चतुर्थी मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश का पूजन करने का विधान है। वाराणसी के बड़ा गणेश मंदिर मंदिर में भोर से मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन के कपाट खोल दिए गए हैं। जो रात्रि 11 बजे तक दर्शन पूजन किया जायेगा। 4 लाख के ऊपर श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंदिर के बाहर पूजन के लिए माला फूल सहित पूजन के समानों की बिक्री के लिए दुकानें सजी हुई है। दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से चर्चा में आए IITian Baba : अचनाक आश्रम से हो गए गायब, कहां गए? किसी को नहीं पता, साथी साधुओं ने बताई ये बात

झालरों और गुब्बारों से सजाया गया मंदिर
 गणेश चतुर्थी पर्व को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर को झालरों और गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर परिसर गणेश जी के जयकारों से गूंज उठा है। भक्तों के भीड़ को देखते हुए खासा इंतजाम किया गया है। मंदिर के पुजारी राजेश तिवारी ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं, ताकि भक्तों को दर्शन में कोई असुविधा न हो। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें मंदिर प्रबंधन और प्रशासन की ओर से पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है। भक्तों के दर्शन का सिलसिला रात 11 बजे तक चलेगा। जिसमें करीब चार लाख लोग दर्शन पूजन करेंगे।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से चर्चा में आए IITian Baba : अचनाक आश्रम से हो गए गायब, कहां गए? किसी को नहीं पता, साथी साधुओं ने बताई ये बात
 

Also Read

भाई धनंजय बोले सोशल मीडिया पर चल रहीं फेक फोटो

18 Jan 2025 10:08 AM

जौनपुर सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई की फोटो आयी सामने : भाई धनंजय बोले सोशल मीडिया पर चल रहीं फेक फोटो

मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई को लेकर अफवाहें गर्म हैं। प्रिया के परिवार ने इसे केवल दोनों परिवारों के बीच बातचीत बताया है, जिससे चर्चा और तेज हो गई है। और पढ़ें