राजकीय रेलवे पुलिस ने दीपावली के पहले चोरी या गुम हुए मोबाइल स्वामियों को एक तोहफा दिया है। इसके तहत 40 लाख रुपए की अनुमानित लागत के 201 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिन्हें कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को मोबाइल स्वामियों को सौंपा गया।
रेलवे पुलिस ने दिया दिवाली गिफ्ट : चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए, जीआऱपी परिसर में लेने पहुंचे लोग
Oct 27, 2024 15:28
Oct 27, 2024 15:28
लौटाए गए 201 मोबाइल
वाराणसी कैंट स्टेशन क्षेत्र में चोरी या गुम हुए 201 मोबाइल का वितरण कैंट जीआरपी परिसर में क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में किया गया। यह मोबाइल कोर्ट के आदेश के अनुसार दीपावली के पहले वितरण किए गए हैं। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। एक मोबाइल स्वामी ने बताया कि वह 2024 अप्रैल में आर्मी में ट्रेनिंग लेने जा रहे थे, तब उनका मोबाइल कैंट स्टेशन पर चार्जिंग में लगा था। उसी समय किसी ने उसे चुरा लिया था, जिसके बाद उन्होंने जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मोबाइल से उनके कई इमोशन जुड़े हुए थे। उन्होंने नया मोबाइल ले लिया था, लेकिन आज अपना पुराना मोबाइल वापस पाकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। यह दीपावली के पहले प्रशासन द्वारा दिया गया एक गिफ्ट है, जिसके लिए वह बहुत खुश हैं।
कई राज्यों से लोग पहुंचे
केंट जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि वर्तमान में जीआरपी में विभिन्न मुकदमों से 201 मोबाइल कोर्ट के आदेश के बाद आज मोबाइल स्वामियों को दिए जा रहे हैं। ये मोबाइल विभिन्न प्रकार के हैं, जिनकी अनुमानित लागत 40 लाख रुपए है। यहां उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोग मोबाइल लेने पहुंचे हैं।
Also Read
27 Dec 2024 07:48 PM
उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भड़क गए। ठेकेदारों द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ... और पढ़ें