Varanasi News : काशी में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती, रन फॉर यूनिटी प्रोग्राम का हुआ आयोजन

काशी में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती, रन फॉर यूनिटी प्रोग्राम का हुआ आयोजन
UPT | बीजेपी कार्यकर्ता सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती प्रोग्राम में हुए शामिल ।

Oct 30, 2024 01:35

भारत रत्न और देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने एकता रैली...

Oct 30, 2024 01:35

Varanasi News : भारत रत्न और देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने एकता रैली निकाली। मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से प्रारंभ हुई जो रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए भारत माता मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इस रैली में बीजेपी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

 

जिला एवं वाराणसी महानगर के भाजपा कार्यकर्ता जुलूस निकाल  कर मलदहिया चौराहा सर वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा के पास पहुंचे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल अमर रहे एवं भारत माता की जय का उद्घोष किया। जिसके बाद भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित अन्य नेताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात दौड़ लगायी।

ये भी पढ़ें : दीपोत्सव 2024 : रामनगरी में 35 लाख और राम की पैड़ी पर प्रज्ज्वलित होंगे 25 लाख से अधिक दीप

रैली के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भारत की 560 से अधिक रियासतों को एक सुत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल का पुरा जीवन सत्य, ईमानदारी और अनुशासन से परिपूर्ण रहा। उन्होंने आगे कहा की सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है, लेकिन 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार पड़ जाने के कारण पार्टी नेतृत्व ने राष्ट्रीय एकता दिवस मंगलवार को मनाने का निर्णय लिया, इस बात का जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात के 115 वे संस्करण में किया था।
   
ये भी पढ़ें : Ballia News : जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय ने पद से दिया इस्तीफा, मरीजों में मायूसी छाई

 जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत रत्न सरदार पटेल ने अपना पुरा जीवन राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित कर दिया। कहा कि सरदार पटेल की इच्छा थी कि देश में अनुशासन हो, देश समृद्धशाली हो, लोग एक दूसरे से मिलजुल कर रहे, सरदार पटेल के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरा कर रहे हैं। देश और प्रदेश खुशहाली की ओर बढ़ रहा है।
 
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि सरदार पटेल चाहते थे कि भारत एक सशक्त, समावेशी, संवेदनशील और सतर्क राष्ट्र बने। कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बाहरी एवं आंतरिक, हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने में पुरी तरह सक्षम साबित हो रहा है और आत्मनिर्भरता के नए मिशन के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

Also Read

अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, शहर में फैली सनसनी

2 Jan 2025 09:57 PM

जौनपुर Jaunpur News :  अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, शहर में फैली सनसनी

लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी के पास सरेराह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दिया है। कड़ाके की ठण्ड में हुई घटना ने एक ओर पूरे..... और पढ़ें