Ballia News : जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय ने पद से दिया इस्तीफा, मरीजों में मायूसी छाई

जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय ने पद से दिया इस्तीफा, मरीजों में मायूसी छाई
UPT | बलिया

Oct 29, 2024 21:00

जिला चिकित्सालय में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे जिला चिकित्सालय के मरीजों में मायूसी...

Oct 29, 2024 21:00

Ballia News : जिला चिकित्सालय में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे जिला चिकित्सालय के मरीजों में मायूसी छाई हुई है। वर्तमान में डॉक्टर राय गौरव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तीखमपुर-बलिया में निजी प्रैक्टिस शुरू कर दिए हैं। 



बताते चलें कि कुछ माह पूर्व जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने बारी-बारी से औचक निरीक्षण किया गया था। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जिला चिकित्सालय के आस-पास निजी पैथोलॉजी, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीनों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान कई निजी पैथोलॉजी, एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड को सील किया गया था। जिला चिकित्सालय के इर्द-गिर्द अफ़रा-तफ़री का माहौल बना हुआ था।

ये भी पढ़ें : दीपों की रोशनी से नहाएगी अयोध्या : छह देशों के कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन, दूरदर्शन और सोशल मीडिया पर होगा लाइव प्रसारण

इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय एवं नगर मजिस्ट्रेट से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो अफसरों को नागवार गुजरा था। अफसर डॉक्टर गौरव राय के विरुद्ध शासन को पत्र भेज कर उन्हें हटाने की सिफारिश की थी।  जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर डॉ. गौरव राय का गैर जनपद स्थानांतरण किया गया, लेकिन डॉक्टर राय ने शासन एवं स्वास्थ्य महकमे का आदेश न मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया और निजी प्रैक्टिस शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : जिला जेल प्रशासन ने लिया फैसला, अब सगे संबंधी ही कैदी से मिल पाएंगे

इस संबंध में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव राय का कहना है कि "गौरव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल" तीखमपुर-बलिया में इन दिनों आम मरीजों के साथ भूतपूर्व सैनिकों ईसीएचएस कार्डधारक एवं आयुष्मान कार्डधारकों का भी नि:शुल्क और समुचित उपचार किया जा रहा है। यहां वह सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है, जो अन्य अस्पतालों में नहीं की जा सकती। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव राय ने अपने निजी अस्पताल में स्पाइन की सर्जरी कर जिले के चिकित्सकों को हैरत में डाल दिया है। 

Also Read

जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप में गाजियाबाद ब्वॉयज एवं वाराणसी गर्ल्स की टीम हुई अव्वल

24 Nov 2024 08:55 PM

बलिया Ballia News : जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप में गाजियाबाद ब्वॉयज एवं वाराणसी गर्ल्स की टीम हुई अव्वल

यूपी शूटिंग बाॅल संघ के तत्वावधान में बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकाडमी के खेल मैदान में रविवार को 43वां जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप सकुशल संपन्न... और पढ़ें