वाराणसी से बड़ी खबर : काशी विश्वनाथ के पास नॉनवेज की दुकानें सील, नगर निगम ने लिया फैसला

काशी विश्वनाथ के पास नॉनवेज की दुकानें सील, नगर निगम ने लिया फैसला
UPT | काशी विश्वनाथ के पास नॉनवेज की दुकानें सील

Mar 01, 2024 20:14

वाराणसी में काशी विश्वनाथ परिसर के पास नॉनवेज की दुकानों को नगर निगम ने अवैध बताते हुए बंद करवा दिया है। इस दुकानों पर प्रशासन की ओर से नोटिस भी चस्पा की गई है।

Mar 01, 2024 20:14

Short Highlights
  • वाराणसी में नॉनवेज की दुकानों पर एक्शन
  • नगर निगम ने दुकानें की सील
  • जनवरी में निगम ने पास किया था प्रस्ताव
Varanasi News : वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मीट-मछली की दुकानों पर नगर निगम ने कड़ा एक्शन लिया है। शुक्रवार को इन दुकानों को अवैध घोषित करते हुए बंद करवा दिया गया। प्रशासन ने मंदिर के दो किलोमीटर की परिधि में मांस ब्रिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए 26 दुकानों को सील कर दिया। इस संबंध में जनवरी में प्रस्ताव पास किया गया था।

नगर निगम ने नोटिस की चस्पा
नगर निगम ने मीट की दुकानों को बंद करने और ताला लगाने के बाद कई दुकानों के शटर पर नोटिस भी चस्पा कर दी है। इस पर लिखा है कि 'यह मुर्गा/मीट की दुकानें अवैध हैं। इसे दिनांक 1 मार्च को बंद कराया गया है। मीट दुकानदारों ने कहा कि उनकी दुकानें कई वर्ष पुरानी हैं और वह सभी मानकों का पालन करते है। नई जगह पर दुकान लगाना आसान नहीं होगा।'

जनवरी में पास हुआ था प्रस्ताव
दरअसल इस साल जनवरी में नगर निगम की बैठके में काशी विश्वनाथ मंदिर के 2 किलोमीटर क्षेत्र में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पास किया गया था। इस पर अधिकारियों ने कहा कि 'यह प्रस्ताव सर्वसहमति से पास हुआ था। इस परिधि में जो भी मांस, मछली की दुकानें आएंगी, वह अवैध मानी जाएंगी।

इन इलाकों में की गई कार्रवाई
नगर निगम द्वारा पारित प्रस्ताव को लेकर पशु एवं चिकित्सा कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में टीम नई सड़क, बेनिया, शेखसलीम फाटक, सराय गोवर्धन आदि इलाकों में पहुंचीं और दुकानों को अवैध बताते हुए बंद कराना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई दालमंडी में भी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक अकेले दालमंडी में ही दो दर्जन से ज्यादा मीट की दुकानें हैं।

Also Read

काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ यूपी का पहला संगीत चिकित्सा पीजी डिप्लोमा कोर्स

5 Jul 2024 01:47 PM

वाराणसी म्यूजिक थेरैपी के माध्यम से होगा इलाज : काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ यूपी का पहला संगीत चिकित्सा पीजी डिप्लोमा कोर्स

यह संगीत चिकित्सा का कोर्स प्रदेश में एक नई पहल है और सत्र 2024-25 में इसमें एडमिशन लिए जा रहे हैं। यह कोर्स स्वास्थ्य सेवा में पेशेवरों के लिए भी उपयोगी होगा और संगीत, मनोविज्ञान, चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में स्नातक छात्र इसमें एडमिशन... और पढ़ें