Varanasi News : कैंट रेलवे स्टेशन पर मिशन शक्ति अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, यात्रियों में बांटे गए पंपलेट

कैंट रेलवे स्टेशन पर मिशन शक्ति अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, यात्रियों में बांटे गए पंपलेट
UPT | मिशन शक्ति अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

Oct 11, 2024 18:20

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली....

Oct 11, 2024 18:20

Varanasi News : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षा एवं स्वालंबन बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान यात्रियों को पंपलेट बांटे गए। यह जागरूकता रैली कैंट स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर निकाला गया। इसके बाद एक सभा आयोजित कर महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरुक एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया।



अधिकारों के बारें में कराया अवगत
मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के 5वें चरण में कैंट रेलवे स्टेशन पर क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैण्ट हेमन्त सिंह व आरपीएफ की उप निरिक्षक राधा तोमर व जीआरपी की महिला आरक्षी संगम सिंह तथा कुटुम्ब संस्था की रेखा चक्रवाल, रामबाबू व एनजीओ लाइट हाउस की अनिमा यादव के उपस्थिती में मिशन शक्ति के तहत सेमिनार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाइन नं0-1090, महिला पावर लाइन-1091, पुलिस अपातकालिन सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन-1076, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0-1098, आपातकालिन चिकित्सा सेवा-102, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कारेस्पान्डेंट सखी, राष्ट्रीय पोषण मिशन, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि सरकार के योजना के बारे में बताया गया और स्टेशन परिसर में भ्रमण कर महिलाओ को जागरुक किया गया। तथा उनको अपने अधिकारों के बारें में अवगत कराया गया। 

महिलाओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली 
जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति के तहत अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत आज कैंट रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई है। इस कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही हैं उनके विषय में जानकारी दी गई है। सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर महिलाएं अत्यधिक संख्या में यात्रा करती हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम लोगों की है इसीलिए उन लोगों को पंपलेट बात कर जागरूक किया गया है। उनके सुरक्षा को लेकर जो भी हेल्पलाइन है उन्हें बताया भी गया है। कार्यक्रम में मोनी, अंजली, रुबी, संजना, रुबीना, रजनी, बंदना, यशमिन, नंदनी, श्वेता आदि उपस्थित रही।

Also Read

28 माह बाद शुरू की गई यह प्रक्रिया, ट्रॉली बैग को किया गया अलविदा

22 Dec 2024 10:37 AM

वाराणसी रेलवे में गार्डों के लिए लाइन बॉक्स की वापसी : 28 माह बाद शुरू की गई यह प्रक्रिया, ट्रॉली बैग को किया गया अलविदा

1 अगस्त 2022 को रेलवे बोर्ड के आदेश पर वाराणसी मंडल में गार्डों को लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग दिए गए थे। हालांकि ट्रॉली बैग में कम जगह होने के कारण गार्डों को आवश्यक सामग्री ले जाने में परेशानी हो रही थी। और पढ़ें