काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख लिखी काली फॉर्च्यूनर को बीएचयू के छात्रों ने रोक लिया। गाड़ी रोकने के बाद कार....
Varanasi News : बीएचयू के छात्रों से ब्लॉक प्रमुख फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार युवकों ही हुई बहस, पुलिस कार्रवाई में जुटी
Oct 09, 2024 02:59
Oct 09, 2024 02:59
पुलिस ने गाड़ी को किया सीज
लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा गाड़ी में बैठे तीन युवकों को पूछताछ के लिए अपनी अभिरक्षा में ले लिया है, और उनकी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया। तीनों युवक जौनपुर के बताए जा रहे हैं। बता दें कि फॉर्च्यूनर गाड़ी ब्लैक कलर की है जिस पर ब्लाक प्रमुख लिखा हुआ है। गाड़ी को सीज कर दिया गया।
बरसेठी ब्लॉक प्रमुख अनीता सुरेंद्र शुक्ला का है गाड़ी
लंका इंस्पेक्टर शिकाकांत मिश्रा ने बताया कि फार्च्यूनर को सीज कर दी गई है। कैंपस में हूटर बजाने को लेकर विवाद हुआ था। एक व्यक्ति मंगल शुक्ला निवासी मियापुर लाइन बाजार जौनपुर, आनंद शुक्ला निवासी हुसैनाबाद कचहरी लाइन बाजार जौनपुर और तीसरा लकी शुक्ला मियापुर लाइन बाजार जौनपुर जनपद के रहने वाले हैं। यह अपने भाई का पासपोर्ट बनवाने बनारस आए थे तथा बीएचयू घूमने पहुंच गए। वाहन बरसेठी ब्लॉक प्रमुख अनीता सुरेंद्र शुक्ला का है। मंगल शुक्ला उनके भतीजे है।
Also Read
22 Nov 2024 12:55 PM
डीडीयू जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई में जीआरपी टीम ने गुरुवार को नियमित जांच के दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया और 48.856 किलोग्राम चांदी के गहने जब्त किए। बरामद चांदी की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। और पढ़ें