वाराणसी में पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर रविवार को बाइक रैली निकाली गई। जिसमें दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए। यह रैली गिलट बाजार से रविदास गेट तक निकाला गया।
वाराणसी में पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर निकाली बाइक रैली : सरकार से बिल पास कराने का भी किया अनुरोध
Jan 19, 2025 17:16
Jan 19, 2025 17:16
रैली में पूर्वांचल राज्य की मांग
रैली का नेतृत्व पूर्वांचल राज्य जनआंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह रैली पूरे देश में पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर निकाली जा रही है और काशी से इसकी शुरुआत की जा रही है। रैली में शामिल लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से भी समर्थन की अपील कर रहे थे। रैली में शामिल लोगों का कहना था कि अगर पूर्वांचल राज्य बनेगा तो यह क्षेत्र के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा और क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।
विकसित राष्ट्र के लिए यह है जरूरी
अनुज राही ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दो महत्वपूर्ण व्यवधान हैं। पहला, सालभर विभिन्न चुनावों का आयोजन जिसको लेकर सरकार ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का प्रस्ताव दिया है और दूसरा पूर्वांचल राज्य का गठन जो कि अब भी लंबित है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब इस मुद्दे पर कदम उठाते हुए सदन में पूर्वांचल राज्य के लिए बिल पेश करना चाहिए ताकि भारत 2047 तक एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बन सके।
Also Read
19 Jan 2025 06:07 PM
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर बिजली के निजीकरण का विरोध एक जबरदस्त विरोध सभा किया गया। और पढ़ें