वाराणसी के पहड़िया (सारनाथ) स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में जुए की फड़ से 41 लाख रुपये लूट के मामले में करीब एक सप्ताह बाद कार्रवाई की गई...
41 लाख की लूट में इंस्पेक्टर समेत दो पर केस दर्ज : सीएम का ओएसडी बताकर पहुंचे थे आरोपी, वीडियो वायरल होने पर लिया एक्शन
Nov 15, 2024 15:48
Nov 15, 2024 15:48
सीएम का ओएसडी बताकर पहुंचे
जानकारी के मुताबिक बीते 7 नवंबर की रात तत्कालीन सारनाथ इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता और छित्तमपुर (चौबेपुर) निवासी धर्मेंद्र कुमार चौबे उर्फ पिंटू रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट पहुंचे। गेट पर सुरक्षा गार्ड से धर्मेंद्र चौबे ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताया। गाड़ी की पिछली सीट पर परमहंस गुप्ता वर्दी में बैठे थे। रात करीब 12:25 बजे दोनों लिफ्ट से ऊपर गए। लगभग एक घंटे बाद लौटे तो धर्मेंद्र चौबे के हाथ में दो बैग थे, जिनमें जुए की फड़ से उठाए गए रुपये थे।
अखिलेश यादव ने कसा तंज
घटना का फुटेज वायरल होने के बाद 10 नवंबर को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को लाइन हाजिर किया और बाद में उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया। इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर तंज कसा, जिससे यह घटना और चर्चा में आ गई।
तीन माह से चल रही जुए की फड़
अपार्टमेंट के सातवें तल पर गाजीपुर निवासी के फ्लैट में जुए की फड़ चलती थी। यह फड़ पिछले तीन महीने से सक्रिय थी, जहां शहर के धनकुबेरों की संतानों का जमावड़ा लगता था। जुआ खेलाने वाला युवक हुकुलगंज निवासी बताया जा रहा है।
डीसीपी का बयान
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने जानकारी दी कि इस प्रकरण में सारनाथ थाने के पूर्व निरीक्षक परमहंस गुप्ता और चौबेपुर निवासी धर्मेंद्र चौबे को लूट के आरोप में नामजद किया गया है। अपार्टमेंट मालिक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि विवेचना के दौरान जुआ खेलने वालों को भी चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
15 Nov 2024 04:30 PM
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भारी संख्या में भक्तों के उमड़ने की संभावना है। श्रद्धालु इन दो दिनों में केवल झांकी दर्शन कर पाएंगे। साथ ही मंदिर प्रशासन ने आरती की ऑनलाइन टिकट भी बंद कर दि है। और पढ़ें