Varanasi News : फूड बिल अध्यादेश को लेकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक-सबको क्वालिटी युक्त फूड पहुंचना हमारी प्राथमिकता

फूड बिल अध्यादेश को लेकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक-सबको क्वालिटी युक्त फूड पहुंचना हमारी प्राथमिकता
UPT | उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Oct 16, 2024 00:25

उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को क्वालिटी युक्त शुद्ध फूड उपलब्ध कराने के लिए अध्यादेश लाने जा रही है। वाराणसी पहुंचे डिफ्टी सीएम....

Oct 16, 2024 00:25

Varanasi News : उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को क्वालिटी युक्त शुद्ध फूड उपलब्ध कराने के लिए अध्यादेश लाने जा रही है। वाराणसी पहुंचे डिफ्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को क्वालिटी युक्त खाना उपलब्ध कराए। उन्होंने आगे कहा कि ये प्रकाश में आया कि उसको विभिन्न प्रकार से दूषित करने का काम किया जा रहा था या लोग कर रहे थे कई विडियोज में हम लोगों ने देखा है। उसके लिए जो भी आवश्यक है उसको हम लोग बनाने का काम करेंगे। हर स्थिति में उत्तर प्रदेश के लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिले ये सुनिश्चित करने का काम करेंगे । 



पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है
मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वाराणसी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई प्रोग्राम में शामिल हुए मीडिया से बात करते बहराइच की घटना के विषय में बताया कि सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। हर स्थिति में हम लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था मेंटेन करेंगे। आज वहां स्थिति नॉर्मल है। जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित परिवार के साथ हमारी सरकार खड़ी है। अगर इसमें कोई षड्यंत्र है तो उसकी भी जांच की जा रही है। हर स्थिति में पारदर्शिता के साथ जांच किया जाएगा। 

कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना हमारी जिम्मेदारी
ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि उनके डीएनए में ही दंगा फंसात गड़बड़ी है। हमारी प्रतिबद्धता अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस को लेकर है। इसको और बेहतर से कानून व्यवस्था को बनाना हमारी जिम्मेदारी है। किसी भी स्तर पर अगर लापरवाही है तो उस पर कार्रवाई होगी, अगर इसमें पुलिस अफसर भी पाए जाते हैं तो उस पर भी कार्रवाई होगी।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें