जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला से लाखों के आभूषण सहित नगदी की छिनैती : जीआरपी और एसओजी टीम जांच में जुटी

जीआरपी और एसओजी टीम जांच में जुटी
UPT | पीड़ित महिला के साथ पुलिस जांच करते हुए

Dec 23, 2024 18:09

वाराणसी के फुलवरिया क्षेत्र में आईसीडीएस विभाग में सुपरवाइजर  के पद पर कार्यरत महिला के साथ जम्मूतवी एक्सप्रेस में लाखों रुपए के ज्वेलरी छिनैती...

Dec 23, 2024 18:09

Varanasi News : वाराणसी के फुलवरिया क्षेत्र में आईसीडीएस विभाग में सुपरवाइजर  के पद पर कार्यरत महिला के साथ जम्मूतवी एक्सप्रेस में लाखों रुपए के ज्वेलरी छिनैती की मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर जीआरपी और एसओजी टीम छानबीन में जुट गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महिला के अनुसार बदमाश गहने और नकदी के भरा पर्स छीनकर फरार हो गया। इस दौरान छीनाझपटी में महिला को हल्की चोट भी लगी है।

शादी समारोह से लौट रही थी महिला
सुषमा शुक्ला ने बताया कि वो आईसीडीएस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। जो अयोध्या स्थित नवोदय विद्यालय के एक समारोह में शामिल होने गई थीं। रविवार की रात वह जम्मूतवी एक्सप्रेस से वापस लौट रही थीं। कैंट स्टेशन नजदीक आता देख वो एसी कोच के गेट पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति चढ़ा जिसका उन्होंने विरोध किया। जिसके बाद उनसे कहसुनी हुई। जिस पर वो फुलवरिया क्षेत्र के वरूणा पुल के पास उनका पर्स  छीनकर ट्रेन से उतरकर भाग गया। सुषमा को अपना पर्स बचाने के चक्कर में हल्की चोट भी लग गई। हालांकि बदमाश पर्स छीनकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। 



खंगाले जा रहे सीसीटीवी
सुषमा ने बताया कि पर्स में सोने और हीरे के आभूषण सेट, कड़े, अंगूठियां और नकदी थी। उन्होंने कहा कि वहां प्रोग्राम में सभी आभूषण पहने हुए थी। जो वहां ली गई वीडियो फोटो में देखा जा सकता है कि मोटे मोटे कड़े थे। महिला ने सारे आभूषण की कीमत 50 लाख रुपया बताई है जो छीनैती हो गई है। घटना की सूचना सुषमा ने जीआरपी को दी। ट्रेन में लाखों की छिनैती की घटना सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आ गए। जीआरपी और एसओजी की टीम ने वरूणा पुल इलाके में गहन छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। ताकि आरोपित की पहचान की जा सके।

Also Read

किसान परंपरागत खेती छोड़कर वैज्ञानिक आधारित खेती करें - सीमा द्विवेदी

23 Dec 2024 05:50 PM

जौनपुर Jaunpur News :  किसान परंपरागत खेती छोड़कर वैज्ञानिक आधारित खेती करें - सीमा द्विवेदी

कृषि विभाग द्वारा सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा में भारत रत्न किसानों के मसीहा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया.... और पढ़ें