परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने 18 अधिकारियों स्थानांतरण कर दिया। इनमें लखनऊ क्षेत्र के कई अफसर भी शामिल हैं।
परिवहन निगम के 18 अधिकारियों का तबादला : चारबाग-कैसरबाग डिपो के एआरएम बदले, जानें किसे कहां मिली तैनाती
Dec 23, 2024 22:12
Dec 23, 2024 22:12
विजय कुमार को कैंट डिपो का अतिरिक्त पदभार
इनके अलावा परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी सुरेश कुमार श्रीवास्तव को वाराणसी क्षेत्र का सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी बनाया गया है। वाराणसी डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव को अब कैंट डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। आगरा क्षेत्र के कार्यालय अधीक्षक हेमंत तिवारी को ईदगाह डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नियुक्त किया गया है। लखनऊ क्षेत्र में तैनात यातायात अधीक्षक जमीला खातून को बाराबंकी डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है। प्रयागराज क्षेत्र के भंडार अधीक्षक जयप्रकाश प्रधान को पडरौना डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नियुक्त किया गया है। सहारनपुर के भंडार अधीक्षक रमेश चंद्र को अलीगढ़ डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है।
देशराज बने फजलगंज डिपो के एआरएम
नोएडा क्षेत्र में तैनात और मुख्यालय से अटैच यातायात अधीक्षक देशराज को फजलगंज डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है। लखनऊ क्षेत्र में तैनात कार्यालय अधीक्षक मयंक सिंह को इटावा डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है। भंडार अधीक्षक झांसी क्षेत्र कपिल देव प्रसाद को देवरिया डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है। मुरादाबाद क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी राकेश कुमार को सीतापुर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है। भंडार अधीक्षक चित्रकूट धाम क्षेत्र संतोष कुमार को राठ डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है।
Also Read
23 Dec 2024 11:24 PM
भारत और जापान बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं। समान सामाजिक-आर्थिक विकास की प्राथमिकताओं के साथ लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष एवं बहुलवादी प्रणालियों के साथ-साथ विश्व स्तरीय सामरिक दृष्टिकोण भी दोनों देशों के समान हैं। और पढ़ें