डॉ. भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है...
वाराणसी में समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन : अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग
Dec 21, 2024 18:58
Dec 21, 2024 18:58
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी की जिला और महानगर इकाई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर आंबेडकर प्रतिमा के पास जुटकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने ज्ञापन प्राप्त किया और आश्वासन दिया कि यह ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। सपा नेताओं ने प्रशासन पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग संविधान को खत्म करके मनुवाद की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस संघर्ष को जारी रखेगी, क्योंकि देश संविधान से चलता है, मनुवाद से नहीं।
गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग
कचहरी से लेकर जिला मुख्यालय तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। समाजवादी पार्टी की कैंट विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमारे संविधान की रचना की और हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस बयान का पूरी तरह से विरोध करते हैं। उन्होंने गृह मंत्री से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की। पूजा यादव ने आगे कहा कि आंबेडकर के बारे में यह आपत्तिजनक टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने ही संविधान की रचना की जो दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग को उनका हक दिलाता है।
Also Read
22 Dec 2024 10:37 AM
1 अगस्त 2022 को रेलवे बोर्ड के आदेश पर वाराणसी मंडल में गार्डों को लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग दिए गए थे। हालांकि ट्रॉली बैग में कम जगह होने के कारण गार्डों को आवश्यक सामग्री ले जाने में परेशानी हो रही थी। और पढ़ें