वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने गृह मंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंकने का प्रयास किया...
Varanasi News : अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिए समाजवादी छात्र सभा के 10 कार्यकर्ता
Dec 19, 2024 19:22
Dec 19, 2024 19:22
इस कारण छात्रों ने दिखाई नाराजगी
दरअसल, यह घटना तब हुई जब गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर समाजवादी छात्र सभा के छात्रों में गहरी नाराजगी थी। काशी विद्यापीठ के छात्रों ने इस बयान के विरोध में पुतला फूंकने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उनकी योजना को विफल कर दिया। पुतला जलाने के प्रयास के दौरान छात्रों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
छात्र और शिक्षाविद आक्रोशित
समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने बाबा साहब आंबेडकर के बारे में सदन में अमर्यादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस बयान से छात्र और शिक्षाविद आक्रोशित हैं, क्योंकि बाबा साहब आंबेडकर को पिछड़ों और दलितों के मसीहा के रूप में देखा जाता है। उन्होंने इस बयान को निंदनीय बताया और कहा कि पूरे देश में इस प्रकार की टिप्पणी का विरोध हो रहा है।
10 से अधिक छात्रों पर कार्रवाई
इस पूरे मामले पर एसीपी चेतगंज, गौरव कुमार ने बताया कि समाजवादी छात्र सभा के छात्र विद्यापीठ से अमित शाह का पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन करने निकले थे। उनका उद्देश्य कानून व्यवस्था को बिगाड़ना था, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा। 10 से अधिक छात्रों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बिजली चोरी पर यूपी सरकार सख्त : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर भी कार्रवाई, जानें किस जोन में हुआ कितना नुकसान
Also Read
19 Dec 2024 09:29 PM
संसद में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी तथा मुकेश राजपूत के चोटिल होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान... और पढ़ें