संसद परिसर में झड़प : बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप जारी, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप जारी, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
UPT | संसद परिसर में झड़प

Dec 20, 2024 12:17

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इसकी जांच करेगी।

Dec 20, 2024 12:17

New Delhi News : संसद परिसर में गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई तीखी झड़प ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इसकी जांच करेगी।

बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला, उकसाने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि यह घटना मकर द्वार के बाहर की है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने राहुल गांधी के खिलाफ विस्तार से शिकायत दर्ज कराई है। उनकी हरकतों से एनडीए सांसदों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत मामला दर्ज कराया है।" दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास, व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना और अपराधिक बल का उपयोग जैसी धाराएं शामिल की गई हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अभद्रता का आरोप- कांग्रेस
दूसरी ओर, कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "एक दलित नेता के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद निंदनीय है। यह सब जानबूझकर किया गया ताकि विपक्ष को बदनाम किया जा सके।" राहुल गांधी की बहन और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी की शिकायत को "झूठा" करार देते हुए कहा कि यह सब विपक्ष को दबाने की कोशिश है।

जयराम रमेश का बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, "यह मामला राहुल गांधी के खिलाफ नहीं है, बल्कि डॉ. आंबेडकर के विचारों और उनके सम्मान के खिलाफ है। सत्ता पक्ष की यह साजिश उनकी छवि धूमिल करने के लिए रची गई है।"

क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी जांच
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने की तैयारी कर रही है। पुलिस सभी घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सांसदों से पूछताछ भी की जा सकती है।

Also Read

महिलाओं के अधिकार और समानांतर कानूनी प्रणाली पर उठे सवाल

20 Dec 2024 05:56 PM

नेशनल ब्रिटेन में बढ़ रहीं शरिया अदालतें : महिलाओं के अधिकार और समानांतर कानूनी प्रणाली पर उठे सवाल

ब्रिटेन में शरिया अदालतों का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 1982 में पहली शरिया अदालत की स्थापना हुई थी, और आज इनकी संख्या बढ़कर 85 हो गई है। और पढ़ें