वाराणसी के मदनपुरा में स्थित सिद्धिश्वर महादेव मंदिर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस 250 साल पुराने मंदिर में जलाभिषेक के लिए...
वाराणसी में मंदिर विवाद : प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की पुलिस और पीएसी, 25 को खुलेगा ताला
Dec 23, 2024 14:02
Dec 23, 2024 14:02
प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी
कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में राजेश मिश्रा ने ताला खोलने की मांग की, जबकि प्रशासन ने उनसे 10 दिनों का समय मांगा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि 25 दिसंबर से मंदिर के ताले को खोला जाएगा, जिसमें साफ-सफाई का काम शुरू होगा। इसके बाद शुभ मुहूर्त में पूजा और प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया की जाएगी जैसा कि सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया।
पीएसी की गई तैनात
अजय शर्मा ने कहा कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए शास्त्रों में जो विधि बताई गई है उसके अनुसार यदि किसी मंदिर में 12 महीने तक पूजा नहीं होती तो वहां फिर से प्राण प्रतिष्ठा करनी होती है। मंदिर की सफाई के बाद अगर शिवलिंग और मूर्तियां नहीं मिलतीं तो स्थल की पूजा की जाएगी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि प्रशासन मंदिर के संबंध में संबंधित कागजात की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगा और इस प्रक्रिया को शांतिपूर्वक किया जाएगा। पुलिस और पीएसी के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Also Read
23 Dec 2024 05:11 PM
वाराणसी के फुलवरिया क्षेत्र में आईसीडीएस विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत महिला के साथ जम्मूतवी एक्सप्रेस में लाखों रुपए के ज्वेलरी छिनैती... और पढ़ें