वाराणसी के लंका पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें उन्होंने अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रमना क्षेत्र के हाईवे पर एक ट्रक से 900 पेटी ब्रांडेड शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : फलों में छिपाकर ले जाई जा रही 900 पेटी अवैध शराब बरामद, हरियाणा से बिहार में हो रही थी सप्लाई
Dec 02, 2024 16:18
Dec 02, 2024 16:18
ब्रांडेड कंपनियों की 900 पेटी शराब बरामद
डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा रमना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक ट्रक की चेकिंग के दौरान फलों की टोकरियों के बीच ब्रांडेड कंपनियों के 900 पेटी शराब बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है।
ड्राइवर को एक ट्रिप का मिलता था एक लाख रुपया
इस दौरान आरोपी ट्रक चालक अर्जीराम (26 वर्ष) निवासी बाड़मेर राजस्थान को डाफी टोल प्लाजा के पास बिहार की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। इसमें ट्रक मालिक को भी आरोपी बनाया जा रहा है। इसका इतिहास खंगाला जा रहा है। मामले में हरियाणा पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। ड्राइवर को एक ट्रिप में शराब ले जाने के एक लाख रुपये मिलते थे।
Also Read
4 Dec 2024 05:09 PM
ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले वाराणसी के शास्त्री घाट पर बिजली निजीकरण और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और सरकारी कंपनियों को बदनाम करने का आरोप लगाया। और पढ़ें