21 लाख के प्रतिबंधित 430 कछुए बरामद : यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवा के निर्माण में होता था प्रयोग, पुलिस ने की तस्करों पर कार्रवाई

यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवा के निर्माण में होता था प्रयोग, पुलिस ने की तस्करों पर कार्रवाई
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व बरामद किए गए कछुए।

Jan 18, 2025 18:26

वाराणसी के मंडुवाडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, प्रतिबंधित कछुए बरामद किए गए हैं। जिसकी अनुमानित लागत लाखों में बताई जा रही। आरोपी के ऊपर वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Jan 18, 2025 18:26

Varanasi News : वाराणसी के मंडुवाडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित 430 कछुए बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित लागत 21 लाख रुपये बताया जा रहा है। इन कछुओं का प्रयोग यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवाएं निर्माण करने में प्रयोग किया जाता था। 



430 जिंदा प्रतिबंधित कछुवे बरामद 
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय के निर्देशन पर शनिवार को चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव मुखबिर सूचना के आधार पर फुलवरिया स्थित गेट नंबर 4 फ्लाई ओवर के पास से मलिहाबाद जनपद लखनऊ निवासी रबिन्द्र कुमार उर्फ रवन 28 वर्ष को गिरफ़्तार किया गया, जिनके कब्जे से 430 जिंदा प्रतिबंधित कछुए बरामद हुए, जिसके ऊपर वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

अभियुक्त से पूछताछ जारी है 
रोहनिया एसीपी संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति है जिसके पास दो झोला में समान है। अभियुक्त के पास से प्रतिबंधित 430 जिंदा कछुआ बरामद किया गया है। जो लखनऊ के मलिहाबाद निवासी रबिन्द्र है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़े : विदेश में नौकरी का मौका : 27 लाख तक का पैकेज, इन 5300 पदों के लिए ऐेसे करें आवेदन, जानें योग्यता

Also Read

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

18 Jan 2025 10:30 PM

वाराणसी Varanasi News : पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

लंका क्षेत्र के लौटूबीर बाबा के पास शनिवार रात पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी... और पढ़ें