छठ के दिन टला बड़ा हादसा : टकराने वाली थी अयोध्या धाम स्पेशल और स्वतंत्रता सेनानी, लोको पायलट ने ऐसे बचाया

टकराने वाली थी अयोध्या धाम स्पेशल और स्वतंत्रता सेनानी, लोको पायलट ने ऐसे बचाया
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 07, 2024 18:25

वाराणसी में छठ पर्व के दौरान एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। लोको पायलट की सूझबूझ के कारण दो ट्रेनों की टक्कर से बड़ी दुर्घटना बची। यह घटना वाराणसी कैंट स्टेशन के बनारस छोर के पास होने से बची...

Nov 07, 2024 18:25

Varanasi News : वाराणसी में छठ पर्व के दौरान एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। लोको पायलट की सूझबूझ के कारण दो ट्रेनों की टक्कर से बड़ी दुर्घटना बची। यह घटना वाराणसी कैंट स्टेशन के बनारस छोर के पास होने से बची। बिलासपुर से अयोध्या धाम जा रही स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी ही रेल लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को खड़ा देखा, जिससे वह चौंक गया। ट्रेन को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तक पहुंचने से पहले ही रोका गया। जहां स्पेशल ट्रेन रुकी, वहां से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस केवल 50 मीटर की दूरी पर थी। इस स्थिति की जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिससे हड़कंप मच गया। एडीआरएम ने मामले की जांच के लिए संबंधित विभागों की टीम गठित की है और रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।

ऐसे टला हादसा
पिछले कुछ समय में ट्रेनों की टक्कर के कई घटनाएं सामने आई हैं और गुरुवार को वाराणसी में एक और बड़ा हादसा टल गया। वाराणसी जंक्शन और बनारस रेलवे स्टेशन के बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और त्योहार स्पेशल ट्रेन की टक्कर होने से बची। जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से जयनगर जा रही थी, वाराणसी जंक्शन के यार्ड में चेन पुलिंग के कारण फॉलिंग मार्क पर खड़ी हो गई। इस कारण ट्रेन का पिछला हिस्सा दूसरी लाइन पर आकर रुक गया, जिससे संभावित टक्कर की स्थिति बन गई। हालांकि, यदि लोको पायलट ने समय रहते सूझबूझ दिखाकर ट्रेन को रोक न लिया होता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।



लोको पायलट ने दिखाई सूझ-बूझ
इसी बीच, प्लेटफार्म नंबर तीन से बिलासपुर-अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन को रवाना कर दिया गया। जब यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन के यार्ड के पास पहुंची, तो उसके लोको पायलट ने देखा कि उसी लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस खड़ी है। अपनी ही रेल लाइन पर दूसरी ट्रेन को देखकर चालक ने तुरंत अपनी गाड़ी की गति कम कर दी और ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से टकराने से कुछ पहले ही गाड़ी रुक गई। 

अधिकारियों को दी जानकारी
चालक ने जब अधिकारियों को इस स्थिति की जानकारी दी, तो एक ही लाइन पर दो ट्रेनों के होने की बात सुनकर वे भी हैरान रह गए। तुरंत ही अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद, सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए दोनों ट्रेनों को सुरक्षित रूप से रवाना कर दिया गया। इस घटना के बाद एडीआरएम ने मामले की जांच के लिए संबंधित विभागों की एक समिति गठित कर दी है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

Also Read

किन्नर समुदाय के लोगों ने मनाया छठ पूजा का महापर्व, अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

7 Nov 2024 06:49 PM

वाराणसी वाराणसी न्यूज : किन्नर समुदाय के लोगों ने मनाया छठ पूजा का महापर्व, अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

कई किन्नर समाज के लोग इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने और प्रदेश और देश की तरक्की और खुशहाली की कामना की। छठ पूजा, जो पहले केवल बिहार तक सीमित थी, अब पूरे देश में मनाई जा रही है... और पढ़ें