उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह वाराणसी दौरे के दूसरे दिन कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल और कैंट पुलिस थाना का औचक निरीक्षण कर कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह का वाराणसी दौरा : कस्तूरबा विद्यालय, जिला अस्पताल और कैंट थाने का किया औचक निरीक्षण
Sep 06, 2024 01:05
Sep 06, 2024 01:05
बालिकाओं ने तिलक करके किया स्वागत
शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पहुंचे मंत्री जयवीर सिंह का विद्यालय की बालिकाओं ने तिलक करके स्वागत किया। मंत्री ने बालिकाओं से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिले के सांसद के नाम पूछे, जिनके जवाब बालिकाओं ने सही तरीके से दिए। इसके बाद मंत्री ने बालिकाओं की दिनचर्या के बारे में जानकारी ली और डिजिटल बोर्ड के उपयोग की प्रक्रिया का अवलोकन किया। एक बालिका ने मैथ की कक्षा डिजिटल बोर्ड के माध्यम से दिखाकर मंत्री को समझाया।
सीएमएस को लगाई फटकार
इसके बाद, मंत्री जयवीर सिंह पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने औषधि भंडार कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं के स्टॉक और रजिस्टर की जानकारी ली और सीएमएस को स्टॉक रजिस्टर बनाए रखने और औषधि कक्ष के बाहर स्टॉक चार्ट लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमआरपी प्रिंट दवाओं के मामले में सीएमएस को फटकार लगाई और जांच के निर्देश दिए। मंत्री ने अस्पताल के तीमारदारों से भी बातचीत की और अस्पताल की दवा वितरण प्रणाली में सुधार के निर्देश दिए।
कैंट थाना का किया औचक निरीक्षण
कैंट पुलिस थाना के निरीक्षण में मंत्री ने महिला हेल्प डेस्क, आईजीआरएस, साइबर क्राइम सेल और एफआईआर कक्षों का जायजा लिया। उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों से पिछले तीन महीनों में रेस्क्यू किए गए मामलों की जानकारी ली और उनकी स्थिति की समीक्षा की। साइबर क्राइम सेल में तैनात कर्मियों से भी शिकायतों की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस सेल में जाकर उन्होंने शिकायत रजिस्टर की जांच की और समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
Also Read
13 Sep 2024 11:37 AM
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस में विस्फोट करने की साजिश के बाद एक और गंभीर घटना का खुलासा हुआ है। गाजीपुर सिटी और गाजीपुर घाट स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर तीन मीटर तक... और पढ़ें