UP Board Result 2024 : बुनकर के बेटे ने रचा इतिहास, जिले में पाया तीसरा स्थान

बुनकर के बेटे ने रचा इतिहास, जिले में पाया तीसरा स्थान
UPT | जानकारी देता छात्र सुमित मौर्या

Apr 20, 2024 22:24

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शनिवार को घोषित किया गया। जिसमें वाराणसी के अनुज कुमार मिश्रा ने...

Apr 20, 2024 22:24

Varanasi News (Surendra Kumar Gupta) : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शनिवार को घोषित किया गया। जिसमें वाराणसी के अनुज कुमार मिश्रा ने 12th परीक्षा में सर्वाधिक 96.80% नंबर प्राप्त किर जिला टॉप किया है। सुमित मौर्य, श्रेया मौर्या ने 96.20 प्रतिशत लाकर पूरे जिले में अपना नाम रोशन किया है। इस सबके पीछे छात्र छात्राओं ने इसका श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। 

5 से 6 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता था अनुज
जिला टॉपर बने अनुज कुमार मिश्रा ने बताया की वह खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा पब्लिक इंटर कालेज का छात्र है। अनुज ने प्रदेश में छठवां स्थान एवं जिलें में टॉप किया है। अनुज 2022 में हाईस्कूल में जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया था। इसकी बहन भी हाई स्कूल में पांचवा स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद उसका मनोबल बढ़ा। अनुज ने बढ़ाया की वो डेली 5-6 घंटा पढ़ाई करता है। वो आगे जाकर अधिकारी बनना चाहता है।

तीसरे स्थान पर रहा सुमित मोर्य
जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सुमित मौर्य सारनाथ नवापुर स्थित धर्म चक्र विहार इंटर कालेज के छात्र है। सुमित ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है।  सुमित ने बताया कि वह स्कूल में पढाएं गए सभी विषयों को घर पर रिवीजन करता था। दिनभर में 2- 3 ही पढ़ाई करता था। वो मैथ पर ज्यादा ध्यान देकर पढ़ता था। किसी भी टॉपिक को याद करने से ज्यादा समझने का काम किया जाता था। इसके अलावा सोशल मीडिया का कम प्रयोग करता था और पढ़ाई पर पूरा ध्यान रखता था। 

सुमित मौर्या के पिता है बुनकर
सुमित मौर्या के पिता बुनकर है, जो बेटे के उपलब्धि पर काफी खुश नजर आएं। उन्होंने कहा की उनका बेटा सुमित शुरू से पढ़ने में तेज था। वो स्कूल से पढ़कर आता था, तो खेल कूद एवं मोबाइल का कम प्रयोग करता है। वो घर में सिर्फ पढ़ने पर ही ध्यान देता था। जिसके कारण ये सफलता मिली है। सुमित ने इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं टीचर को दिया है। सुमित ने बताया कि वह भविष्य में भी अध्यापक बनना चाहता है।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें