Varanasi News : होटल के बेसमेंट की खुदाई के समय भरभरा कर मिट्टी गिरी, मजदूर की मौत, 10 घायल

होटल के बेसमेंट की खुदाई के समय भरभरा कर मिट्टी गिरी, मजदूर की मौत, 10 घायल
UPT | मिट्टी के मलबे में दबने से घायल मजदूर।

Nov 06, 2024 15:27

वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत पानी टंकी के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब मिट्टी की दीवार वहां काम कर रहे मजदूरों पर भरभरा कर गिर गई। मलबे में 11 मजदूर दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई...

Nov 06, 2024 15:27

Varanasi News : वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत पानी टंकी के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब मिट्टी की दीवार वहां काम कर रहे मजदूरों पर भरभरा कर गिर गई। मलबे में 11 मजदूर दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है। सभी मजदूर मिर्जापुर जिले के कौवासाथ के रहने वाले हैं। 

जानें कैसे हुआ हादसा
वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में होटल के बेसमेंट की खुदाई चल रही थी। अचानक मिट्टी भरभरा कर गिर गई। उसमें काम कर रहे 11 मजदूर दब गए। घटना में 6 मजदूरों को चोट आई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। आज ही सभी मजदूरों को टेंगरा मोड़ के रहने वाले ठेकेदार अरुण तिवारी ने काम करने के लिए फोन करके बुलाया था। इस घटना में सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली कि जहां पर मजदूर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, वह मिट्टी काफी गीली थी और लगभग 10 फीट ऊंची थी। मजदूर मिट्टी की कटाई करके दीवाल को सीधा कर रहे थे। इस दौरान लगभग 12 फीट दूर तक मिट्टी भरभरा कर मजदूरों के ऊपर गिर गई। इसमें 25 वर्षीय बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बबलू के पिता 45 साल के मुन्नालाल और 25 साल के प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन्हें आई मामूली चोटें
हादसे के बाद घटनास्थल से ठेकेदार अरुण तिवारी मौके से फरार हो गया। इस घटना में अन्य घायलों में मनोज, विनोद, सूबेदार, राजू, टिंकू, राजकुमार को हल्की चोटें आईं हैं।

Also Read