ईडी की पूछताछ के बाद एल्विश सीधे वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। लेकिन इस दर्शन के बाद उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है।
कोबरा कांड के बाद अब नए विवाद में घिरे एल्विश यादव : वाराणसी पहुंच काशी विश्वनाथ के किए थे दर्शन, पुलिस से की गई शिकायत
Jul 25, 2024 16:19
Jul 25, 2024 16:19
- नए विवाद में घिरे एल्विश यादव
- काशी विश्वनाथ के किए थे दर्शन
- पुलिस से की गई शिकायत
मोबाइल परिसर में मोबाइल पर है बैन
दरअसल एल्विश यादव 8 घंटे तक ईडी के सवालों का जवाब देने के बाद अपनी पूरी टीम के साथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और फिर मंदिर परिसर में ही टीम के साथ फोटोशूट कराया। एल्विश के साथ फोटो में मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा भी मौजूद हैं। ये तस्वीरें सामने आने के बाद वाराणसी के अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर शिकायत कर दी। अधिवक्ता ने अपने शिकायती पत्र में लिखा कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे पर प्रतिबंध है।
क्या बोले अधिवक्ता प्रतीक सिंह?
प्रतीक सिंह ने अपने पत्र में लिखा- 'सोशल मीडिया और अन्य सूचना प्रसारण के माध्यम से जानकारी मिली है कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में तस्वीर खींची, जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवालिया निशान उठ रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल पूर्णतः प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से नियमित दर्शनार्थियों की भावनाएं आहत हो रही हैं और इससे मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की संभावना है। अंत निवेदन है कि पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करें।'
एल्विश को भेंट किया गया अंग वस्त्र
मिली जानकारी के मुताबिक, एल्विश यादव ने पहले अपने यूट्यूब के लिए वीडियो शूट किया। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। मंदिर के पुजारी श्रीकांत ने विधि-विधान से पूजा कराई। इसके बाद एल्विश ने अपनी पूरी टीम के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया। पुजारी ने उन्हें अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की। बताया जा रहा है कि तस्वीर इसी समय ली गई। इसके बाद एल्विश ने बोटिंग कर गंगा घाटों का भ्रमण किया। गोदौलिया चौक की प्रसिद्ध ठंडई का भी उन्होंने स्वाद लिया।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें