आगरा में रुक रुक कर बारिश हो रही है। बारिश ने गर्मी से भी राहत दी है। वहीं इस बारिश ने शहर में पिछले दिनों करोड़ों रूपये खर्च कर बनाई गई सड़कों को लील लिया है। छोटी सी बारिश में सड़कों के ढहने से सड़कों के निर्माण में हुई गुणवत्ता की कलई भी खुल गई है....
Agra News : जनता की गाड़ी कमाई एक ही बारिश में ढही, दो साल में 22 बार धंसी सड़क...
Jul 10, 2024 11:21
Jul 10, 2024 11:21
कारण जानने का कमेटी बनी
दयालबाग की सड़कें धंसने के मामले में बनी कमेटी में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर, नगर निगम के चीफ इंजीनियर, जलकल महाप्रबंधक, जलनिगम के अभियंता, वीएटेक व बाग के प्रोजेक्ट मैनेजर शामिल किए गए हैं। पांच सदस्यीय कमेटी ने मंगलवार को निरीक्षण किया। चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद भरत शर्मा ने उन सड़कों का निरीक्षण कराया, जहां पर लगातार गड्ढे हो रहे हैं।
दो साल से धंस रही सड़क
दो साल से धंस रहीं सड़कों के कारण कई जगह गड्ढ़े हो चुके हैं। यहां जल निगम ने सीवर और पानी की पाइप लाइन बिछाई थी। पार्षद ने टीम को बताया कि सीवर लाइन लीक होने के कारण सड़कें धंस रही हैं। यहां की मिट्टी रेतीली है। यमुना नदी के पास का हिस्सा होने के कारण लीकेज में मिट्टी गिरने लगती है, जिससे चंद मिनटों में ही बड़ा गड्ढा हो जाता है।
28 लाख की लागत से बनी थी नाले की दीवार
बोदला में बैनारा फैक्टरी के पास दो साल से नाले की दीवार टूटी थी। उसकी मरम्मत का काम नगर निगम ने हाल में ही कराया है। इसके सामने की दीवार मंगलवार की बारिश में ढह गई। करीब 40 फीट लंबी दीवार नाले में गिर पड़ी। इससे बहाव में ही रुकावट आई है। स्थानीय भाजपा नेता केके भारद्वाज ने बताया कि 28 लाख रुपये की लागत से इस नाले की दीवार नगर निगम ने बनाई थी। अभी 15 दिन पूर्व महापौर के नाम का पत्थर लगाया गया है और छोटी सी बारिश में ही यह ढह गई है। इससे साफ है कि निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है।
Also Read
26 Dec 2024 06:06 PM
साध्वी प्राची ने संभल के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सच सामने आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि केवल संभल ही नहीं, बल्कि दिल्ली की जामा मस्जिद के नीचे भी मंदिर मिलेगा। इस बयान से उनके विचारों ने फिर से विवाद को जन्म दिया है। और पढ़ें