Agra News : ट्रैक के बीच में गिरा युवक, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, पढ़िये अचरज में डालने वाली खबर...

ट्रैक के बीच में गिरा युवक, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, पढ़िये अचरज में डालने वाली खबर...
UPT | युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी...।

Aug 09, 2024 14:26

एक कहावत बहुत मशहूर है, जाको राखे साईंयां मार सके न कोय। यह कहावत आगरा के शमशाबाद में एक युवक पर बिल्कुल सटीक बैठती है। शमशाबाद में आज एक युवक शराब पीकर लड़खड़ाते हुए रेलवे ट्रैक पर चल...

Aug 09, 2024 14:26

Agra News : एक कहावत बहुत मशहूर है, जाको राखे साईंयां मार सके न कोय। यह कहावत आगरा के शमशाबाद में एक युवक पर बिल्कुल सटीक बैठती है। शमशाबाद में आज एक युवक शराब पीकर लड़खड़ाते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। कुछ दूर चलने के बाद युवक ट्रैक पर ही लेट गया। इस दौरान सामने से एक पैसेंजर ट्रेन आ गई, जब तक लोको पायलट कुछ समझ पाता, तब तक ट्रेन युवक के ऊपर से निकल चुकी थी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जब वह इंजन से उतरकर नीचे ट्रैक पर पहुंचा तो ट्रैक का दृश्य देखकर दंग रह गया। युवक जिंदा था और सही सलामत था। उसके कुछ चोटें आई थीं। बमुश्किल युवक को ट्रैक के नीचे से बाहर निकला गया। युवक को ट्रैक से निकालने के बाद ही ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।

ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि आगरा इटावा रेल मार्ग पर शुक्रवार सुबह हर किसी को अचंभित करने वाली घटना हुई। बताया गया है कि यहां से पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी। तभी एक शराबी युवक चलता हुआ ट्रेक पर दिखाई दिया, एक हाथ में दारु की बोतल के साथ लड़खड़ाता हुआ चल रहा था। थोड़ी दूर जाकर ट्रैक पर गिर गया। लोको पायलट ने जब तक उसे देखा, तब तक देर हो चुकी थी। युवक ट्रेन के नीचे आ चुका था। लोको पायलेट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक मारकर गाड़ी के पाहियों को रोका। इसके बाद युवक को तलाश किया गया, तो वो ट्रेन के नीचे फंसा हुआ था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक को बमुश्किल ट्रेन के नीचे से निकाला गया। वो शराब के नशे में धुत था और अनाप शनाप बड़बड़ा रहा था। हालांकि उसके कुछ चोटें जरूर आई हैं, लेकिन वो खतरे से बाहर बताया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read

कैंटर में भूसे की तरह जा रहे 66 पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया, दो तस्कर अरेस्ट... 

15 Jan 2025 12:40 PM

आगरा Agra News : कैंटर में भूसे की तरह जा रहे 66 पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया, दो तस्कर अरेस्ट... 

ताज नगरी और आसपास के जनपदों में पशु क्रूरता की सारी सीमाएं लांघी जा रही हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब तस्कर भैंस एवं अन्य जानवरों को तस्करी के माध्यम से कटान के लिए ले जा रहे हैं। आगरा पूर्वी जोन के थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक कैंटर... और पढ़ें