Agra News : कैंटर में भूसे की तरह जा रहे 66 पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया, दो तस्कर अरेस्ट... 

कैंटर में भूसे की तरह जा रहे 66 पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया, दो तस्कर अरेस्ट... 
UPT | कैंटर में भूसे की तरह जा रहे 66 पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया।

Jan 15, 2025 13:01

ताज नगरी और आसपास के जनपदों में पशु क्रूरता की सारी सीमाएं लांघी जा रही हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब तस्कर भैंस एवं अन्य जानवरों को तस्करी के माध्यम से कटान के लिए ले जा रहे हैं। आगरा पूर्वी जोन के थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक कैंटर...

Jan 15, 2025 13:01

Agra News : ताज नगरी और आसपास के जनपदों में पशु क्रूरता की सारी सीमाएं लांघी जा रही हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब तस्कर भैंस एवं अन्य जानवरों को तस्करी के माध्यम से कटान के लिए ले जा रहे हैं। आगरा पूर्वी जोन के थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक कैंटर को पुलिस ने पकड़ कर 66 पशुओं को मुक्त कराया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है। 

ऐसे फंसे ​शिकंजे में
पुलिस को जानकारी मिली कि एक कैंटर में पशुओं को कटान के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा है। इस पर शमशाबाद पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में पशुओं से भरे कैंटर को पुलिस ने रोका। उसे चेक कर रहे पुलिसकर्मी दंग रह गए। कैंटर में ठूंस ठूंस कर जानवरों को भरा गया था, सभी पशु बमुश्किल खड़े हो पा रहे थे। 

भूसे की तरह भरे थे पशु
पुलिस ने पूरी कैंटर को जब्त कर उसमें मौजूद सभी पशुओं को मुक्त कराया। कैंटर में 66 पशु भूसे की तरह भरे हुए थे। थाना शमशाबाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 66 पशुओं को मुक्त कराने के साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। 

Also Read

राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप, छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान...

15 Jan 2025 12:53 PM

फिरोजाबाद Firozabad News : राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप, छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान...

फ़िरोजाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं ने  बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में सबसे ज्यादा पहली बार वाले रक्तदाता शामिल रहे। इस... और पढ़ें