Agra News : ममेरी बहन को परेशान करने वाले युवक को फंसाने के लिए एयरपोर्ट और स्टेशन उड़ाने की दी थी फर्जी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

ममेरी बहन को परेशान करने वाले युवक को फंसाने के लिए एयरपोर्ट और स्टेशन उड़ाने की दी थी फर्जी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला
UPT | पुलिस की गिरफ्त में एयरपोर्ट और स्टेशन उड़ाने की धमकी देने का आरोपी।

Aug 01, 2024 18:12

ईमेल के माध्यम से मंगलवार को अज्ञात युवक ने डीजी कंट्रोल सिविल एविएशन को भेजे गए संदेश में कहा था कि आगरा एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ा दिया जाएगा। आगरा एयरपोर्ट पर 50 किलो...

Aug 01, 2024 18:12

Agra News : ईमेल के माध्यम से मंगलवार को अज्ञात युवक ने डीजी कंट्रोल सिविल एविएशन को भेजे गए संदेश में कहा था कि आगरा एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ा दिया जाएगा। आगरा एयरपोर्ट पर 50 किलो आरडीएक्स मौजूद है। यह जानकारी आगरा पुलिस और प्रशासन को लगी तो सबकी हवाइयां उड़ गईं। शुरुआती दौर में बताया जा रहा था कि धमकी देने वाला आरोपित नाबालिग है। पुलिस ने जब गहनता से छानबीन की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी द्वारा दिए गई जानकारी के बाद पुलिस भी हैरत में पड़ गई। एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने खुलासा करते हुए जो बताया वह हैरत में डालने वाला है। 

आगरा से लखनऊ तक हड़कंप 
डीसीपी सिटी सूरज राय ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले प्रकरण का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि धमकी देने वाला आरोपी युवक नाबालिग नहीं, बल्‍कि वह 21 साल का है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी गोपेश ने बताया कि धौलपुर का एक युवक उसकी ममेरी बहन को काफी समय से परेशान कर रहा था। उसे मोबाइल, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो भेजता था, काफी समझाने पर भी वह नहीं माना। इस पर उसने यूट्यूब से जानकारी जुटाई और बहन को परेशान करने वाले युवक को फंसाने का प्लान बना डाला। प्लान भी ऐसा बनाया, जिससे आगरा से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया।

ये है पूरा मामला
डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने अपने एक दोस्त की मदद से बहन को परेशान करने वाले युवक का मोबाइल चोरी किया। उसके मोबाइल से फर्जी आईडी बनाई और अपने मोबाइल से इंटरनेट का प्रयोग कर ईमेल से धमकी वाला संदेश भेज दिया। लेकिन, अपनी आईडी का प्रयोग करने के कारण युवक पुलिस की पकड़ में आ गया। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि आरोपी युवक पहले बता रहा था कि वह 17 साल का है। पुलिस की जांच एवं दस्तावेजों में वह 21 साल का निकला। अब पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज रही है। आरोपी का कहना है कि वह चाहता था कि यूपी पुलिस उसकी बहन को परेशान करने वाले युवक को सजा दे। बहन को परेशान करने वाला युवक बच न सके, इसके लिए आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिया था। 

Also Read

रामवेद अस्पताल में भाजपा नेता और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद, थाने में हंगामा

30 Oct 2024 03:00 PM

आगरा Agra News : रामवेद अस्पताल में भाजपा नेता और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद, थाने में हंगामा

आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत राम वेद हॉस्पिटल में तीमारदार द्वारा चिकित्सकों के साथ-साथ अब पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे.... और पढ़ें