यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप
UPT | प्रतीकात्मक ​तस्वीर

Oct 30, 2024 18:52

महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला  न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। 

Oct 30, 2024 18:52

Lucknow News : प्रदेश सरकार ने पीएसएस अधिकारी संजय कुमार को गंभीर यौन शोषण के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है। मेरठ में एसीएम (अपर सिटी मजिस्ट्रेट) के पद पर तैनात रहे संजय कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण और गर्भपात का आरोप लगाया है। प्रथमदृष्टया आरोप सही पाए जाने पर नियुक्ति विभाग की ओर से संजय कुमार के निलंबन का आदेश जारी किया गया है। प्रकरण में उनके खिलाफ जांच शुरू की गई है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी। निलंबन के दौरान वे शासन से संबद्ध रहेंगे।

मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप
पूर्व एसीएम संजय कुमार पर मेरठ में तैनाती के दौरान एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला के अनुसार, संजय कुमार ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर अपने आवास पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला का दावा है कि संजय कुमार ने न केवल उसे ब्लैकमेल किया, बल्कि इस दौरान वीडियो बनाकर दबाव बनाते हुए लगातार शोषण किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि गर्भवती होने पर संजय कुमार ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया और मजबूर कर दिया।



शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला  न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद संजय कुमार के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश जारी किया गया। अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। 

पति से विवाद के बाद महिला का इस तरह हुआ संजय कुमार से संपर्क 
इस प्रकरण के मुताबिक मेरठ में संजय कुमार पर एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) कर्मचारी ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि एसीएम ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर अपने आवास पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल कर संबंध बनाते रहे। बताया जा रहा है कि एफसीआई कर्मचारी ने नई दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली युवती से 22 दिसंबर 2006 को प्रेम विवाह किया था। 28 अगस्त 2023 को कर्मचारी ने पत्नी पर मां से अभद्रता करने का आरोप लगाया। इसे लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ और कर्मचारी ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की। जिलाधिकारी ने तत्कालीन एसीएम को जांच के आदेश दिए। एसीएम की कोर्ट में दंपती की सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान एसीएम पर आरोप लगे। 

संजय कुमार आरोपों को बता चुके हैं बेबुनियाद
संजय कुमार ने तब इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला ने उनसे व्यक्तिगत द्वेष के कारण झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने बयान दिया कि महिला उनके घर पर आती थी। बाद में उन्होंने उसे आने से मना किया था, जिसके बाद उसने बदला लेने के लिए इन आरोपों का सहारा लिया। हालांकि, महिला के आरोपों के आधार पर अब संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया।

Also Read

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता रहेगी या जाएगी, 19 दिसंबर को आएगा फैसला, जानें पूरा मामला

27 Nov 2024 12:05 AM

लखनऊ Lucknow News : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता रहेगी या जाएगी, 19 दिसंबर को आएगा फैसला, जानें पूरा मामला

कांग्रेस के दिग्गज और सांसद राहुल गांधी की नागरिकता मामले में गृह मंत्रालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में स्टेटस रिपोर्ट दी। मंत्रालय की ओर... और पढ़ें