हाथरस में मंगलवार को हुए वीभत्स हादसा चर्चा का विषय बना हुआ है। हर जगह सिर्फ हाथरस हादसे की ही चर्चा चल रही है। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। यही नहीं, साकार विश्व हरि...
Agra News : हाथरस की वीभत्स घटना के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन, ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया..
Jul 03, 2024 15:32
Jul 03, 2024 15:32
इन इलाकों की पुलिस अलर्ट पर
हाथरस में गंभीर हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। सबसे बड़ी चिंता घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाने की थी। इसके लिए पुलिस ने हाथरस से आगरा तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया। हाथरस बार्डर पर स्थित गोविंदपुर पुलिस चौकी से लेकर खंदौली, ट्रांस यमुना, कमला नगर, न्यू आगरा, हरीपर्वत और एमएम गेट थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
अस्पताल ने की बड़ी तैयारी
सड़क और चौराहों पर यातायात पुलिस भी सक्रिय रही। पोस्टमार्टम हाउस पर 30 से अधिक शव लाने की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पंचनामा भरने व सभी के साथ पांच लोगों के मिलने की चिंता सताने लगी। पंचनामा भरने की प्रक्रिया के लिए दो एसीपी और 50 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। डीसीपी सिटी सूरज राय ने इसकी मॉनिटरिंग की। एडीएम सिटी अनूप कुमार और एसीएम प्रथम रतन कुमार भी पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे। जिला अस्पताल व एसएन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अलर्ट पर रहे। घायलों के लिए बेड तैयार किए गए। इमरजेंसी के गेट के समीप डेढ़ दर्जन से अधिक स्ट्रेचर की व्यवस्था की गई थी। पोस्टमार्टम हाउस पर प्रकाश की व्यवस्था बेहद कम होने के चलते, वहां रात में ही लाइट लगवाई गई। प्राचार्य डा.प्रशांत गुप्ता और एसीपी कोतवाली आनंद कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मोर्चा संभाला
आगरा प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमा हाथरस की वीभत्स घटना के बाद अलर्ट मोड पर है। हादसे की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग ने आगरा से पांच एंबुलेंस और दो शव वाहन हाथरस के लिए रवाना कर दिए थे। एंबुलेंस में चिकित्सक, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ भी था। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने मोर्चा संभाला हुआ था। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता खुद निगरानी कर रहे हैं।
Also Read
22 Dec 2024 09:11 PM
आगरा के सिकंदरा में रहने वाले जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की एक युवती से डेटिंग एप पर दोस्ती के बाद शारीरिक शोषण किया। युवती ने बताया कि वह ताजमहल देखने मार्च में आगरा आई थी। वहां उसने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया, जहां उसकी मुलाकात साहिल से हुई। और पढ़ें