उत्तर प्रदेश सरकार ने जनवरी में होने वाले महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी है। योगी सरकार महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। रेलवे ने भी इस महाकुंभ को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
महाकुंभ के लिए रोडवेज के बाद आगरा में रेलवे ने भी कमर कसी : दो ट्रेनों की घोषणा कर कर्मचारियों की ड्यूटी प्रयागराज में लगाई
Dec 16, 2024 17:07
Dec 16, 2024 17:07
उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल की प्रो प्रशस्ति श्रीवास्तव ने यूपी टाइम्स को विशेष बातचीत में बताया कि आगरा रेल डिवीजन भी प्रयागराज में आयोजित किए जाने वाले महाकुंभ में अपनी भागीदारी निभाने जा रहा है। जहां महाकुंभ के लिए शुरुआती दौर में तीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है तो वहीं कई कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी प्रयागराज में रेल परिचालन एवं सुरक्षा दृष्टिगत लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि जनवरी में आयोजित किया जा रहे महाकुंभ एक बड़ा महोत्सव है, यह बहुत महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें रेलवे की भी बड़ी भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर आगरा रेल डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशन एवं बुकिंग केंद्रों को व्यवस्थित किया जाएगा, आवश्यकता पड़ी तो बुकिंग खिड़कियों की संख्या की भी बढ़ाई जाएगी।
ये भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती पर नया अपडेट : कांस्टेबल परीक्षा का डीवी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Also Read
16 Dec 2024 09:58 PM
फिरोजाबाद जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गाँव घुनपई में छह परिवारों ने अपनी खेती पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे के विरोध में धरना दे रहे है। महिलाओं... और पढ़ें