शीत लहर के चलते छोटे-छोटे बच्चों को परेशानियां हो रही थीं। इसलिए जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने स्कूलों के समय में बदलाव...
शीत लहर का प्रकोप : आगरा में डीएम ने बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे से लगेंगी क्लासेस
Feb 08, 2024 19:13
Feb 08, 2024 19:13
- समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खुलने का समय बदला
- बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि यह समय जिला प्रशासन के अगले आदेश तक जारी रहेगा
आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद आगरा के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खुलने का समय बदला गया है। अब नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 12 फरवरी से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि समस्त विद्यालयों द्वारा उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। अगर कोई विद्यालय इस आदेश का अनुपालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों ने भी राहत की सांस
स्कूल के समय में बदलाव होने से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि सर्दी कम होने पर हाल ही में स्कूल के समय में बदलाव हुआ था लेकिन एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और शीतलहर ने सर्दी के सितम को जारी रखा है। शीत लहर के चलते छोटे-छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानियां हो रही थीं। अब समय में बदलाव हुआ है तो बच्चों को भी ठंड से राहत मिलेगी।
Also Read
4 Jan 2025 04:52 PM
आगरा के खेरिया मोड़ पर जाम और अतिक्रमण की समस्या को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच अहम बैठक हुई। बैठक में समाधान की दिशा में उठाए गए कदम। और पढ़ें