आगरा में गोशाला का भयानक वीडियो वायरल : डीएम ने किया निरीक्षण, जांच में नहीं मिला कोई प्रमाण

डीएम ने किया निरीक्षण, जांच में नहीं मिला कोई प्रमाण
UPT | डीएम ने किया निरीक्षण

Jan 03, 2025 21:29

मोहब्बत के शहर आगरा में गौ माता के साथ अमानवीय कृत्य देखने को मिल रहा है, उत्तर प्रदेश टाइम्स गौ वंश के साथ की जा रही क्रूरता की कई घटनाओं को उजागर कर चुका है...

Jan 03, 2025 21:29

Agra News : आगरा जिसे मोहब्बत का शहर कहा जाता है, वहां से गौ वंश के साथ अमानवीयता की चिंताजनक तस्वीरें सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश टाइम्स पहले भी गौ वंश पर हो रहे अत्याचारों की कई घटनाओं को उजागर कर चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों से समय-समय पर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जहां गौ माताओं के साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है। गुरुवार को ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक गोशाला के अंदर मृत गौ वंश को कुत्ते नोचते हुए दिखे। इस दृश्य ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। जैसे ही वीडियो जिला प्रशासन तक पहुंचा, अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

कुत्तों द्वारा नोचा जा रहा था मृत गौ वंश
गुरुवार को आगरा के बाह ब्लॉक के गांव रैपुरा भदौरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक गोशाला में मृत गौ वंश को कुत्तों द्वारा नोचा जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया और डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तुरंत जांच के निर्देश दिए। शुक्रवार को डीएम खुद ग्राम पंचायत रैपुरा भदौरिया की अस्थायी गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों और गोशाला के संरक्षक से वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि यह वीडियो काफी पुराना है और हालिया घटना नहीं है।
 
 
गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शुक्रवार को रैपुरा भदौरिया की अस्थायी गोशाला का गहन निरीक्षण किया। जांच के दौरान वायरल वीडियो से संबंधित कोई भी प्रमाण नहीं मिला। डीएम ने गौशाला की बाउंड्री वॉल के चारों ओर लगी जाली की स्थिति का भी निरीक्षण किया, जिसमें कुछ जगहों पर जाली क्षतिग्रस्त पाई गई।  इस पर डीएम ने एसडीएम बाह को निर्देश दिए कि गौशाला की बाउंड्री के चारों ओर लगी जाली को तुरंत ठीक कराया जाए, ताकि बाहरी जानवर गौशाला में प्रवेश न कर सकें। साथ ही उन्होंने गौशाला के अंदर बने तालाब की भी फेंसिंग कराए जाने के आदेश दिए। 
 
व्यवस्था में सुधार करने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोशाला में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहें ताकि गोशाला की गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। डीएम ने एसडीएम बाह को मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि गौवंशों के लिए आवश्यक हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सर्दियों को ध्यान में रखते हुए गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। डीएम ने गौशाला की साफ-सफाई और गौवंशों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण को भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

डीएम ने किसानों से की बातचीत
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से फसलों की स्थिति और पैदावार के संबंध में बातचीत की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, एसडीएम बाह सृष्टि, सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र कुमार, गौशाला संरक्षक वीर किशोर, ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Also Read

विकास कार्यों की समीक्षा, गौ संरक्षण केंद्रों और बिजली बिल बकाया पर चर्चा

6 Jan 2025 10:09 PM

आगरा कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह की बैठक : विकास कार्यों की समीक्षा, गौ संरक्षण केंद्रों और बिजली बिल बकाया पर चर्चा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने हाल ही में आगरा में जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। और पढ़ें