गुजरात के पोरबंदर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कैप्टन सुधीर यादव का आज मंगलवार को पार्थिव शरीर कानपुर के श्यामनगर स्थित आवास में पहुंचने पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी आवृत्ति ने अपने पति के लिए एक भावुक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही।
Kanpur News : हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद कैप्टन सुधीर यादव का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचा, पत्नी ने लिखा भावुक पत्र
Jan 07, 2025 16:48
Jan 07, 2025 16:48
Kanpur News: गुजरात के पोरबंदर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कैप्टन सुधीर यादव का आज मंगलवार को पार्थिव शरीर कानपुर के श्यामनगर स्थित आवास में पहुंचने पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी आवृत्ति ने अपने पति के लिए एक भावुक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही।
पत्नी ने लिखा भावुक पत्र
आवृत्ति ने सुधीर के पार्थिव शरीर पर एक लेटर रखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी। उन्होंने लिखा- सुधीर प्लीज, यह लेटर जरूर पढ़ लेना। तुम्हारे बिना हम सब कैसे रहेंगे। यह कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी। जिंदगीभर के लिए रुला गए। हम ठीक हैं।जहां भी हो तुम अपना ख्याल रखना।
श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
सुधीर के घर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। यहां 4 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद एयरफोर्स स्टेशन ले जाया जाएगा। यहां रातभर पार्थिव शरीर रखा जाएगा। फिर कल बुधवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन से पार्थिव शरीर सुधीर के पैतृक गांव कानपुर देहात के मैथा स्थित हरकिशनपुर ले जाया जाएगा। इसके बाद बिठूर में गंगा घाट पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Also Read
8 Jan 2025 03:07 PM
फर्रुखाबाद जिले में एक साईं मंदिर में हुई है, जहां चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले मंदिर के पुजारी को कमरे में बंद कर दिया और फिर दानपात्र के ताले तोड़ दिए। और पढ़ें